कडाके की सर्दी में आग से बेघर हुआ मजदूर का परिवार

सर्दी में आग से बेघर हुआ मजदूर का परिवार
आग से बेघर हुआ मजदूर का परिवार

सुंदरनगर खरठी में आगजनि से चार कमरों का मकान राख

कडाके की सर्दी में आग से बेघर हुआ मजदूर का परिवार
सुंदरनगर, 14 जनवरी।
सुंदरनगर उपमंडल के ग्राम पंचायत दुमट बैहली के खरठी गांव में आगजनि से छबी राम पुत्र मस्त राम के कच्चा स्लेटनुमा चार कमरों का मकान राख हो गया है। जिस समय घर में आग लगी उस समय परिवार काम को लेकर घर से कुछ दूरी पर था।

घर से घुआं निकला देख गांव वाले और परिवार के सदस्य पानी की बाल्टियां ले कर आग बुझाने निकले। गांव अग्निशमन वाहन भी नहीं पहुचता है। जिस कारण पूरे गांव की मदद के बावजूद आग पर काबू पाने के प्रयास के दौरान ही मकान पूरी तरह जल कर राख हो गया। स्थानीय पूर्व वार्ड सदस्य एंव सर्व दिले राम ने कहा कि आग ने गरीब मजदूर का मकान राख हो गया है।

बताया गया कि गरीब छबी राम के पिता मस्त राम की बीमारी के कारण मृत्यु हुई है। पिता की बीमारी में भारी खर्च के आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार का रविवार को घर में लगी आग ने उसके जमा सभी सामान, बच्चों की किताबें सहित कपडे आदि राख हो गए है। जिससे मजदूर के परिवार में पत्नी सहित बच्चे दो छोटे बच्चों के बेघर गए हैं।

घटना की सूचना सुंदरनगर एसडीएम गरीश समरा को की गई है। सुंदरनगर एसडीएम गरीश ने कहा कि परिवार को 20,000 की  फौरी राहत के निर्देश किए गए है।

Leave a Comment Cancel reply