श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर शिव आर्ट राम लीला कमेटी ने निकाली शोभा यात्रा

श्री शिव आर्ट राम लीला कमेटी ने निकाली शोभा यात्रा

महादेव में शिव आर्ट श्री राम लीला कमेटी ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निकाली शोभा यात्रा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निकाली शोभा यात्रा

भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन महादेव घांघल से डीजे की धुनों पर भक्ति संगीतो की धूम में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। महादेव में दशकों से राम लीला नाटक का मंचन करती आ रही शिव आर्ट श्री राम लीला कमेटी के कलाकारों ने अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिले कलाकारों द्वारा पारंपरिक परिधानों में झांकी निकाली है।

सुंदरनगर में आयोजित शोभा यात्रा में श्री राम की निकली झांकी

आयोजक कमेटी के प्रधान भूप सिंह ठाकुर ने कहा शोभा यात्रा में डीजे की धुनों पर भजन गए गए। यह यात्रा घांघल, महादेव, धनोटु, नरेश चौक बस अड्डा और रेस्ट हाउस चाैक होते हुए सुंदरनगर की 15 किलोमीटर यात्रा की गई।

इस अवसर पर शिव आर्ट रामलीला कमेटी महादेव प्रधान भूप सिंह ठाकुर, उप प्रधान कश्मीर सिंह, जनरल सेक्रेटरी हरीश ठाकुर
कमेटी के सदस्य भानु प्रताप हिमांशु शर्मा चंदन राणा महेंद्र कुमार वैभव ठाकुर तनिष अनिल कुमार सहित चंद्र राणा, यशु, भोलू, गुनु, ध्रुव, आशु, दलीप निशांत और चंदन ने अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान सुंदरनगर के अनेक स्थानों पर प्रसाद भी वितरित किया गया।

Leave a Comment Cancel reply