सुक्खू की सरकार पर बागी विधायक से खतरा बरकरार
हिमाचल प्रदेश की सियासत में जोड तोड का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों और कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित विधायकों को चंडीगढ़ से ऋषिकेश भेजा गया है। जहां उन्हे मिलने वालों से दूर रखा जाएगा।
चंडीगढ़ से सभी विधायक जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और इसके बाद उन्हें ऋषिकेश पहुंचाया गया। ऋषिकेश में सभी विधायक फाइव स्टार होटल में ठहराए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, उनके साथ भाजपा के पूर्व उद्योग मंत्री सहित एक विधायक भी मौजूद हैं।
भेडों की तरह रखे जा रहे बागी विधायक
दूसरी ओर, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों को लेकर कहा कि विधायक भेडों की तरह रखे जा रहे है। उन्होंने कहा कि जब खरीद-फरोख्त होती है, तो लोकतंत्र कमजोर होता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है।
मेरे संपर्क में नहीं कोई बागी विधायक – सीएम सुक्खू
सीएम सुक्खू ने कहा, लोकतंत्र में जहां विधायकों को सीआरपीएफ के घेरे में रखा जाता है। इस प्रकार लोकतंत्र मजबूत कैसे कहा जाएगा। मैं कह सकता हूं कि विधायक की खरीद-फरोख्त जो होती है वह लोकतंत्र को कमजोर करती है। हम तो जनता का काम कर रहे हैं। जनता के काम में सारा मंत्रिमंडल लगा हुआ है। मेरे संपर्क में कोई बागी विधायक नहीं आया है।
अगर बागी विधायक आना चाहते हैं तो बातचीत हो सकती है
बागी विधायकों को लेकर कहा गया था कि अगर वे वापस आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, मैंने यह नहीं कहा है। मैंने उस वाक्य पर चर्चा की कि अगर कोई सुबह का भूला शाम को घर लौट आता है तो उसको भूला नहीं कहते। उन्होंने कहा कि अगर वह आना चाहते हैं तो बातचीत होगी है, यह अलग बात है।