Sundernagar Nalwad Mela: सुंदरनगर नलवाड़ मेले में पहली बार होगी डांस व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

सुंदरनगर नलवाड़ मेले में पहली बार होगी डांस व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

सुंदरनगर नलवाड़ मेले में पहली बार होगी डांस व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
सुंदरनगर मेला कमेटी के अध्यक्ष गिरीश समरा

सुंदरनगर, 16 मार्च 2024।
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में पहली बार डांस प्रतियोगिता व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखना है।

यह जानकारी मेला कमेटी के अध्यक्ष गिरीश समरा ने डांस व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए गठित कमेटी के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि डांस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर आयोजित किए जा रहें हैं।

युवाओं को नशे से दूर कर अपने जीवन को सुधारना है प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर अपने जीवन को सुधारना है। हमारा प्रयास यह कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए डांस व बॉडी बेडिंग प्रतियोगिता आयोजित कर उनको प्रोत्साहित किया जाए ताकि वो नशे के बजाय अपनी शारीरिक विकास में समय लगाएं तथा हिमाचल प्रदेश को स्वस्थ बनाने में योगदान दें।

अलग-अलग दो वर्गों में की जानी है डांस प्रतियोगिता

उन्होंने बताया कि डांस प्रतियोगिता अलग-अलग दो वर्गों में की जानी है जिसमें सीनियर वर्ग में सोलो डांस कॉम्पिटिशन और जुनियर वर्ग व सीनियर वर्ग मिलकर ग्रुप डांस में भाग ले सकते हैं। प्रोत्साहन स्वरूप विजेताओं को कैश प्राइस व ट्राफिज भेंट की जाएगी।

बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान देंगे जानकारी

इन प्रतियोगिताओं सम्बंधित जानकारी के लिए बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान- 98052 42544 से संपर्क कर सकते हैं। डांस प्रतियोगिता की जानकारी के लिए अमित कुमार भाटिया- 9805792 007 व बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए निशांत शर्मा 9888856473 से संपर्क कर सकते हैं।

पांच जिलों में होंगे ऑडिशन

गिरिश समरा ने बताया कि डांस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन के लिए दिन व स्थान निर्धारित कर लिए गए हैं।

  • सुंदरनगर के प्रतिभागी 19 मार्च को Feet of fire dance studio में आ कर अपना ऑडिशन दे सकते हैं।
  • सुन्दरनगर से सम्बंध रखने वाले प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए 9805792007 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
    मण्डी के प्रतिभागियों के लिए भी 19 मार्च को ऑडिशन होंगे। इसके लिए उन्हें माण्डव अस्पताल के नजदीक Club 55 & Feet of fire dance studio जेल रोड़ आना होगा। वह 9805792007 पर सम्पर्क कर के अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • इसी के साथ हमीरपुर में 20 मार्च को Destiny Dance Studio, 2nd floor Monte Carlo building, Gandhi Chowk, Hamirpur में ऑडिशन होंगे। इच्छुक प्रतिभागी 7018866410 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
  • जिला कुल्लू में भी 20 मार्च को Wings Dance Studio X Be Free Fitness, Near Hotel Vaishali, Gandhinagar, Kullu में ऑडिशन होंगे। कुल्लू सें सम्बधित प्रतिभागी 7018344870, 70184 45389 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
  • बद्दी व शिमला में भी ऑडिशन के लिए 19 मार्च का दिन निर्धारित किया गया है। बद्दी में Himuda Complex Opposite ESI Office Phase-1 Baddi जबकि
  • शिमला में Obstinados Dance academy, YMCA complex Above brew एस्टेट the Mall Shimla में ऑडिशन होंगे। शिमला में ऑडिशन देने के लिए प्रतिभागी 9805252310 पर जबकि बद्दी से सम्बन्धित प्रतिभागी 8219605166 पर सम्पर्क करें।

Leave a Comment Cancel reply