Agriculture: युवाओं को खेती के लिए प्रेरित करने की दिशा में करें कार्यः कुलपति
Adv.[smartslider3 slider=”11″]
हिमाचल प्रदेश चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डा. डी के वत्सा ने युवाओं को खेती के लिए प्रेरित करने की दिशा में कार्य करने का आहवान किया है। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डी स्थित सुन्दरनगर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति में नई पीढी को जोडने पर चर्चा
इस अवसर पर उन्होंनेे नई पीढी को जोडने पर चर्चा करते हुए कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान सबकी मूलभूत आवश्यकताएं होती हैं जिसमें सबको भोजन सुनिश्चित करना सर्वोपरी है और कृषि विकास के बगैर इसकी संकल्पना नहीं की जा सकती है।
निरन्तर कम हो रहा प्रति व्यक्ति औसत जोत का आकार
कुलपति डा. डी के वत्सा ने कहा कि जनसंख्यां में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण प्रति व्यक्ति औसत जोत का आकार निरन्तर कम होता जा रहा है और घटती कृषि जोत को लाभकारी बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाने की जरूरत है।
नई तकनीकों जैसे ड्रोन प्रोद्योगिकी का करें उपयोग
युवाओं को खेती में जोड़े रखने के लिए, उन्होंने नई तकनीकों जैसे ड्रोन प्रोद्योगिकी, मशरूम उत्पादन, हाइड्रोपानिक्स, वैल्यू एडिशन आदि को विशेष रूप से प्रचलित करने का आग्रह किया। ताकि आज का युवा खेती को व्यवसाय के तौर पर अपनाकर रोजगारन्मुख बन सके।
इससे पहले केन्द्र के प्रभारी वैज्ञानिक डा. पंकज सूद ने मुख्याअतिथि का स्वागत किया। उन्होंने केन्द्र द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यां का प्रजेन्टेशन दिया तथा इस वर्ष में किए जाने वाली वार्षिक कार्ययोजना को प्रस्तुत किया।
सोशल मिडिया ग्रुप बनाने की दी सलाह
इस अवसर पर विशेष रूप से शामिल चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के निदेशक प्रसार शिक्षा डा. नवीन कुमार ने कृषि विकास से जुड़े सभी विभागों को सोशल मिडिया ग्रुप बनाने की सलाह दी ताकि सभी विभाग अपने कार्यक्रमों को एक दूसरे से सांझा कर सकें व कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
डा. एस के उपाध्याय ने निदेशक अनुसंधान हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे अनुसंधान कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, जोन 1 अटारी लुधियाना से वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रधान वैज्ञानिक डा. राजेश राणा ने भी कृषि विज्ञान केन्द्र की गतिविधियों को किसान हित में ओर अधिक सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
यह अधिकारी और किसान रहे मौजूद
इस अवसर पर अनुसंधान केन्द्र बजौरा के प्रधान वैज्ञानिक डा. देवलश, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, किसान सदस्य, हिमाचल किसान युनियन के प्रदेशाध्यक्ष सीता राम वर्मा, प्रगतिशील किसान जय राम सैणी, कुंदन लाल, सुनिता देवी, स्नेहा शर्मा, हरदीप कौर, रूकमणी आदि मौजूद रहे।