LokSabha-2024: कांग्रेस की दो सीटों का फैसला छह अप्रैल को होने की उम्मीद
तय माने जा रहे हमीरपुर से सतपाल रायजादा और मंडी से प्रतिभा सिंह के नाम
2 अप्रैलः कांग्रेस के लिए दो सीटों के पेंच अभी भी फंसे हुए हैं। इनमें कांगड़ा और शिमला की सीटें शामिल हैं। हालांकि दो सीटों पर स्थिति को लेकर ज्यादा असमंजस्य की स्थिति नहीं है। इनमें हमीरपुर से सतपाल रायजादा और मंडी से प्रतिभा सिंह के नाम तय माने जा रहे हैं।
[smartslider3 slider=”21″] LokSabha-2024:हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान छह अप्रैल को हो सकता है। दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों पर चर्चा होगी। समन्वय समिति की सिफारिश के अलावा प्रदेश से भेजे इनपुट के आधार पर उम्मीदवार तय होंगे।
समन्वय समिति ने भी दो के नामों की की है सिफारिश
समन्वय समिति ने भी दोनों के नामों की सिफारिश की है। समन्वय समिति की बैठक के बाद दोनों नेता फील्ड में सक्रिय भी हो गए हैं।
कांग्रेस के लिए दो सीटों के पेंच अभी भी फंसे हुए हैं। इनमें कांगड़ा और शिमला की सीटें शामिल हैं।
नामों का फैसला छह अप्रैल को होने की उम्मीद
[smartslider3 slider=”20″] विधानसभा के लिए प्रत्याशी भी अप्रैल के शुरूआती दस दिनों में ही सामने आने की संभावना बनी हुई है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं उनमें ब्लॉक कांग्रेस प्रचार की बागडोर को संभाल चुकी है। ज्यादातर ब्लाक अध्यक्षों का मानना है कि प्रत्याशी का नाम तय होते ही सक्रियता बढ़ेगी, लेकिन तक तक कांग्रेस के चिन्ह पर ही वोट मांगे जाएंगे। फिलहाल, दिल्ली में होने वाली बैठक में अब हिमाचल की सीटों से पर्दा हटने वाला है।