HPAS अधिकारी राजीव कुमार को फिर से सौंपा गया I&PR का जिम्मा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने HPAS अधिकारी राजीव कुमार को फिर से I&PR निदेशक का जिम्मा सौंप दिया है।
आज जारी अधिसूचना के अनुसार 2007 बैच के HPAS अधिकारी राजीव कुमार को वर्तमान पदों के साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है।
इससे पूर्व बीते वर्ष से उनके पास ये विभाग थे लेकिन मार्च माह में I&PR अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता को पदोन्नत कर निदेशक बनाया गया था। जो कि 31 मार्च को सेवानिवृत हो गईं।
इसके बाद आज फिर से राजीव कुमार को ही I&PR निदेशक का जिम्मा सौंपा गया है।
[smartslider3 slider=”20″]
यह भी पढ़ें-
- Himachal Govt Budget 2024: वादे के अनुसार राज्य के पेंशनरों का एरियर उनके बैंक खाते में
- Protests in Ladakh:मोदी की सरकार ने 370 हटाने के लिए किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन