[smartslider3 slider=”22″]
सुंदरनगर।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा की अध्यक्षता में बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में आगामी लोकसभा चुनावों के सुचारू रूप से संचालन हेतु नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 24 और 25 अप्रैल को होने वाली मतदान कर्मियों की रिहर्सल के दौरान उचित व्यवस्थाओं के आयोजन को लेकर नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारी ने भाग लिया।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान आवश्यक व्यवस्था के आयोजन हेतु आबंटित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्ण, कर्मठता व ईमानदारी से निभाने और भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत भी दी।
[smartslider3 slider=”25″]
यह अधिकारी बैठक में रहे मौजूद
इस अवसर पर तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, तहसीलदार निहरी केशव कुमार, नायब तहसीलदार(निर्वाचन) सुनील कुमार, इलेक्शन कानूनगो रजत बूशैहरी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एडवांस टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षणार्थियों को किया मतदान के लिए जागरूक
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत मतदान को बढ़ाने के लिए एवं मतदाता जागरूकता के लिए गठित स्वीप टीम सुंदर नगर द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विदित रहे कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसी के तहत स्वीप टीम सुंदर नगर द्वारा एडवांस टेक्नोलॉजी संस्थान पुंघ में जाकर यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारियां प्रदान की।
4 मई तक अपना वोट बना सकते हैं 18 वर्ष पूरे कर चुके युवा
टीम के सदस्यों ने उपस्थित युवाओं को बताया कि 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूरे कर चुके युवा 4 मई तक अपना वोट बना सकते हैं। इसके लिए वह अपने स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से तथा मोबाइल फोन से भारतीय निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके फॉर्म नंबर 6 भर के अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी वोट बनाने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
[smartslider3 slider=”23″]
जोश के साथ 1 जून को मतदान करने का प्रण लिया
इसके लिए आवेदनकर्ता को पासपोर्ट साइज फोटो, आयु एवं आवास का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इसी के साथ युवाओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। युवाओं ने पूरे जोश के साथ 1 जून को मतदान करने का प्रण लिया। इस अवसर पर स्वीप टीम से देवेंद्र कुमार ,रजनीश गौतम, दिनेश सिंह, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा ,नैना व भीमा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :-
-
Sundernagar-Police: नाबालिग से पुलिस की पिटाई में फटा कान का पर्दा
- Kapahi-Arthi-School: अरठी पंचायत की अनदेखी से प्राथमिक
स्कुल और ग्रामीणों में विवाद - Palmpur-girl-PGI-Refar: पालमपुर बस अडडे पर दराटी से
हमले में घायल छात्रा पीजीआई चंडीगढ़ रेफर - Agniveer Bharti 2024 HP: अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा
- Kiratpur-Nerchowk four-lane highway-:सुंदरनगर में फोरलेन से कपाही लेदा सडक जोडने की मांग पर प्रदर्शन
- HPPSC-HPAS-2024: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 की अधिसूचना
- HP PAT Entrance Test-2024: हिमाचल में पैट और लीट के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल
- Protests in Ladakh: मोदी की सरकार के किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
- Kangna -BJP कंगना राणौत की एंट्री से मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों का पता साफ
2 thoughts on “Lok Sabha Election 2024: 24 और 25 अप्रैल को होगी मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल”