LokSabhaElection2024: 2 मई को राष्ट्रीय पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन
मंडी, 30 अप्रैल।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन राष्ट्रीय पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 2 मई को आयोजित होगी। इसके उपरांत ईवीएम को सभी 10 विधानसभाओं में भेजा जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि 10 मई को छुट्टी वाले दिन भी लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
संस्कृति सदन प्रस्तावित इटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए बताया कि इटीपीबीएस की स्कैनिंग करके मतगणना और पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए बदलाव करके अब संस्कृति सदन प्रस्तावित किया गया है। संस्कृति सदन में ईटीपीबीएस से आए मतपत्रों की स्कैनिंग के लिए 30 टेबल और स्कैनिंग उपरांत ईटीपीबीएस की गिनती और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 25 टेबल लगाए जाऐंगे। जोगिन्द्रनगर, सरकाघाट, मंडी और सुंदरनगर में प्रस्तावित मतगणना केन्द्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
[smartslider3 slider=”25″]
जगह की कमी के कारण इसमें बदलाव किया गया
इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) और पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गिनती के लिए आईटीआई मंडी का भवन प्रस्तावित किया गया था। लेकिन जगह की कमी के कारण इसमें बदलाव किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में इटीपीबीएस की स्कैनिंग करके मतगणना और पोस्टल बैलेट मतगणना के लिए संस्कृति सदन प्रस्तावित किया गया है।
कार्यक्रम में राजनीतिक दल सहित विभाग के अधिकारी हुए शामिल
कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों में सीपीआई(एम) से गोपेन्द्र कुमार, कांग्रेस पार्टी से उपेन्द्र शर्मा और संजय, भारतीय जनता पार्टी से कर्णवीर, बहुजन समाज पार्टी से नरेन्द्र कुमार और तारा सिंह, तहसील निर्वाचन अधिकारी राजेश शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
जनसभा, रैली को समय पर ऑनलाइन अनुमति को करें आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह समय पर जनसभा, रैली या रोड शो आयोजित करने की ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन करें ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पडे।
आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करना सुनिश्चित करें
उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करना सुनिश्चित करें। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोई भी राजनीतिक विज्ञापन बिना एमसीएमसी की प्री सर्टिफिकेशन के बिना प्रसारित न करें।
यह भी पढें:-
- Mandi-Lok-Sabha-Election-2024: विक्रमादित्य ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दोगली राजनीति की है। कहा सही जबाव नहीं दे सकती कंगना
- Lok Sabha Election 2024: 24 और 25 अप्रैल को होगी मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल
- Sundernagar-Police: नाबालिग से पुलिस की पिटाई में फटा कान का पर्दा
- Agniveer Bharti 2024 HP: अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा
- Kiratpur-Nerchowk four-lane highway-:सुंदरनगर में फोरलेन से कपाही लेदा सडक जोडने की मांग पर प्रदर्शन
- HP PAT Entrance Test-2024: हिमाचल में पैट और लीट के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल
- Protests in Ladakh: मोदी की सरकार के किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
- Kangna -BJP कंगना राणौत की एंट्री से मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों का पता साफ
- Sunder Nagar-Attempt-to Murder: सुंदरनगर में हत्या के कनैड के दो आरोपियों को दस साल की सजा