Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय

Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय

Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय
जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय

मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने अपने  चुनावी दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से नजदीकियां बढाने की दिशा में स्वयं चाय परोसी है।

जीत सुनिश्चित करने को जी जान से कार्य कर रहे विधायक राकेश जमवाल


सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल इनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से कार्य कर रहे है। चुनाव निकट आ रहे है और दोनों पक्षों में जुनावी जंग भी तेज हो गई है। कांग्रेस की प्रदेश की सरकार पर तीखा हमला करते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जमवाल ने निहरी में कहा कि सुक्खू जी ! राज्यसभा चुनावों में दिखाया ट्रेलर, 4 जून को पूरी फ़िल्म दिखाएंगे।

डिबेट करने वाले पहले चैक करा ले अपना आई क्यू लेवल

जमवाल ने कहा कि सड़कें यूहीं नहीं बन जाती. 219 करोड़ प्रधानमंत्री मोदी से लेकर आया हूं। उन्होंने मंडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य को कहा कि सेरी मंच पर डिबेट करने वाले पहले अपना आई क्यू लेवल चैक करा ले। जमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खु यह भूल रहे हैं कि 43 विधायकों वाली कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों में किस तरह मात खानी पड़ी और 43 से उल्टा 34 पर पहुंच गए। उस हार को वे पचा नहीं पा रहे और बौखलाहट में बेसिर पैर की बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार में इस क्षेत्र को पीएचसी बंदली, पौड़ाकोठी, वेटनरी डिस्पेंसरी किन्दर, हेल्थ सब सेंटर जनोह, आईपीएच जेई सेक्शन चौकी मिला। परंतु इस सरकार ने उन सब संस्थानों को डी नोटिफाई कर दिया।

कांग्रेस सहजादों की पार्टी है

मंडी सीट से भाजपा केे प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनावी जनसभा में उन्होंने कांग्रेस सरकार को निशाना बनाया। कंगना रनौत का काफीला निहरी आदि इलाकों से होते हुए सुंदरनगर के महाराणा प्रताप चौक पहुंचा और यहां से खुली छत के वाहन से भाजपा का ध्वज फहराते हुए नारेबाजी के बीच भोजपुर बाजार से होते हुए अंबेडकर नगर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मंडी संसदीय सीट पर प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहजादों की पार्टी है।

मुझ पर टिपण्णी करने से इनको जानने लगे है देश के लोग

उन्होंने विक्रमादित्य के अलावा राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी को भी बिगडे शहजादे के शब्दों से नवाजा है। उन्होंने कहा कि इन्होने गरीबी नहीं देखी है। उन्होंने विक्रमादित्य पर टिपण्णी करते हुए कहा कि इनको देश में कोई नहीं जानता है। उन्होंने कहा कि मुझ पर कुछ ऐसी टिपण्णी की है जिससे इनको देश के लोग भी जानने लगे है। इंटरटेनमेंट के लिए यह शहजादे ठीक है।

इंटरटेनमेंट के लिए ठीक है यह शहजादे

यह कारटून है। इसे गभीरता से नहीं लिया जाता। हालांकि वह आम जनता की समस्याओं व अपने विजन पर चर्चा नही कर पाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि इनकी विदेशों के नेताओं की तुलना बहुत बडा कद है।

कंगना रनौत को मंडी का टिकट मिलने से कई नेताओं की सालों की मेहनत पर फिरा पानी

भाजपा हाईकमान ने मंडी सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया है। कंगना रनौत को मंडी का टिकट मिलने से कई नेताओं की सालों की मेहनत पर उम्मीदों पर पानी फिर गया है। लोकसभा चुनावों को लेकर प्रचार दिन प्रति दिन तेज और गर्म होता जा रहा है। लेकिन अभी भी भाजपा के कई समर्थक मंडी के प्रत्याशी को बदलने की आस भी लगा रहे है। हालांकि इस स्तर पर यह कतई संभव नहीं लग रहा है। लेकिन चुनावों में कुछ भी सोचा समझा जा सकता है।

 

प्रवल दावेदारों की श्रेणी में रहे है अजय राणा

सुंदरनगर के अजय राणा भी इस सीट के प्रवल दावेदारों की श्रेणी में रहे है। पैराशूट से कंगना के आने के बाद अजय राणा ने निष्ठा पूवर्क कार्य करते हुए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान मंडी से टिकट को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान जो समझा और निणर्य लिया है।

यह वीडियो भी देखें :-कंगना ने चुनावी रैली में क्यों परोसी चाय, पुराने कार्यकर्त्ताओं की सालों की मेहनत पर फेरा पानी 

 

यह भी पढ़ें :-

1 thought on “Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय”

Leave a Comment Cancel reply