Mandi Local News: दयारगी के सेगली मैदान में जे.पी. नड्डा की जनसभा 9 मई को
: बल्ह केे भाजपा के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि 09 मई को नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयारगी स्थित सिंगली मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसभा में लगभग 1 लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद है। जेपी नड्डा एवं कंगना के साथ-साथ इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंडी चुनाव प्रभारी गोविंद ठाकुर, नाचन विधायक विनोद कुमार, भाजपा मुख्य राज्य प्रवक्ता एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल सहित मंडी के तमाम विधायक, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व मंडी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।
News-2:
Mandi Local News: कमांद के विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से किए मतदाता जागरूक
Mandi Local News: सुंदरनगर की मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम की मतदाता जागरूकता गतिविधियां दिन प्रतिदिन तेज हो रही हैं। जिसके तहत 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस कड़ी में स्वीप टीम ने सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के कमांद स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने दिए निर्देश
Mandi Local News: सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप टीम के दिशा निर्देश में छात्र-छात्राओं ने नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर के मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया और बाजार में रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप टीम ने छात्र-छात्राओं को एक शपथ पत्र भी प्रदान किए जिसे वे अपने घर में मौजूद मतदाताओं से हस्ताक्षर करवा कर लाएंगे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गणेश दत्त, प्राध्यापक अध्यापक वर्ग, स्वीप टीम टीम से देवेंद्र कुमार, दिनेश सिंह, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा भी शामिल रहे है।
News-3: Power: भयारटा में बिजली की एचटी तारों की जगह केबल लगाने की मांग
Mandi Local News: Nachan: भयारटा पंचायत में बिजली की तारों से खतरा
Mandi Local News: Nachan: भयारटा पंचायत में बिजली की तारों से खतरा मंडरा रहा हैै। ग्रामीणों ने बिजला की सप्लाई की एचटी लाइन की जगह केबल लगाने की मांग की है। स्थानीय पंचायत प्रधान ने यह मांग कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष के माध्यम से सरकार को भेजी है।
उन्होंने बताया कि लगातार होते हादसों के बाद ढाबन. भयारटा के आस पास की पंचायतो में बिजली की एचटी तारो की जगह केबल लगाने की मांग की गई है। भयारटा पंचायत प्रधान प्रिया जसवाल ने अजा जजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान के समक्ष मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक हादसा एचटी लाइन की चपेट में आने पर हुआ है। इस हादसे में दीपक कुमार चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई। जबकि सलवाहन निवासी सोनू इस हादसे में घायल हो गया। ग्रामीणें ने बतायाउ कि इससे पहले भी एचटी लाइन की चपेट में आकर तीन युवाओं की मौत हो चुकी है।
Mandi Local News: मुख्य मंत्री के समक्ष रखी जाएगी पंचायत की मांग
ब्रह्म दास चौहान ने कहा कि पंचायत की समस्या गंभीर है और मुख्य मंत्री के समक्ष भी मांग रखी जाएगी।
बजट मिले तो सकती है केबल से रिप्लेश : इंजी. रेवती रमन
Mandi Local News: स्थानीय सहायक अभियंता इंजी. रेवती रमन ने बताया कि बजट मिले तो कई खतरे की जगहों पर तारों को केबल से रिप्लेश किया जा सकती है।