Nursing-School: श्री साईं स्कूल कॉलेज में मनाया नर्सिंग सप्ताह
श्री साईं स्कूल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डडोह, सुन्दरनगर में नर्सिंग सप्ताह के समापन पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सुंदरनगर नागरिक अस्पताल में मैट्रन श्रीमती मीना धीमान व श्रीमती संगीता ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
त्याग, तपस्या और बलिदान का नर्सिंग क्षेत्र,
मुख्यतिथि महोदय व कालेज के चेयरमैन श्री मुनी लाल चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। पस अवसर पर उन्होंने नर्सिंग छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्स बनने का उद्देश्य, मरीज़ों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना और स्वास्थ्य देखभाल में अहम भूमिका निभाना है। नर्सें, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और आपातकालीन प्रतिक्रिया में अहम भूमिका निभाती हैं। नर्सें, मरीज़ों को जन्म से लेकर जीवन के अंत तक विशेषज्ञ देखभाल देती हैं। नर्सें, अस्पतालों और क्लीनिकों में मरीज़ों के साथ काम कर सकती हैं या घर में देखभाल भी दे सकती हैं। नर्सें, मरीज़ों के लक्षणों को पहचानती हैं, दवाएं देती हैं और लक्षणों को दूर करने के लिए उपाय करती हैं।
नर्सें, चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की मदद भी करती हैं। नर्सें, मरीज़ों और उनके परिवारों की बातें सुनती हैं और उन्हें शिक्षित करती हैं। नर्सें, मरीज़ों को नैदानिक परीक्षाओं के लिए तैयार करती हैं और उनका चिकित्सीय इतिहास रिकॉर्ड करती हैं। नर्सें, चिकित्सा उपकरणों का इस्तेमाल करके मरीज़ों के निदान और उपचार में भी मदद करती हैं.यह खुशी की बात है कि इस कॉलेज की छात्राए लगन और निष्ठा से इस सेवा के भाव को समझ रही हैं।
केवल और केवल सेवा होनी चाहिए नर्स बनने का उदेश्य
नर्सिंग कॉलेज की उप प्रधानाचार्य मिस बबली सैनी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्स बनने का उदेश्य केवल और केवल सेवा होनी चाहिए। आज के समय में नर्स बनने सर्व सुविधा युक्त कॉलेज भवन, उपकरण, लैब, अच्छी क्लीनिकल सुविधा उपलब्ध है। फ्लोरेंस नाइटेंगल के समय में उक्त सुविधा नहीं थी, लेकिन उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य को आज भी पूरे आदर और सम्मान के साथ पूरे विश्व में याद किया जाता है, और उन्हें स्मरण करने के लिए ही नर्सिस दिवस मनाया जाता है।
मेधावी छात्राएं पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र भेंट कर की गई सम्मानित
6 मई को शुरू हुए सप्ताह में विभिन्न विषयों पर छात्राओं के आपसी मुकाबले करवाए गए। कब्बडी, रस्सा कस्सी आदि खेलों का आयोजन भी करवाया गया। जिसमें मेधावी छात्राओं को पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मिस सोनिका, मिस अंजना, मिस वन्दना, मिस कुसुम,मिस नेहा, सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें :-
- Lok-Sabha-Chunav-Kejariwal:मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे
- Foreign Female Tourists : Churdhar के जंगल से दो महिलाये सुरक्षित रेस्क्यू
- Nadda Tells: केंद्र ने हिमाचल को क्यों नहीं दिए 50 हजार करोड़
- Sam-Pitroda-step-down: नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद देना पड़ा इस्तीफा
- LokSabha-Election-Mandi-हिमाचल की जनता सब समझती है.किस की कितनी औकात
- Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय