BBMB-SWACHH-: स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र के लिए बीएसएल परियोजना की मुहिम शुरू

BBMB-SWACHH-: स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र के लिए बीएसएल परियोजना की मुहिम शुरू

BBMB-SWACHH-: स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र के लिए बीएसएल परियोजना की मुहिम शुरू
स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र के लिए बीएसएल परियोजना की मुहिम शुरू

भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के अन्‍तर्गत भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना पर प्रात 11 बजे मुख्‍य अभियन्‍ता कार्यालय में स्‍वच्‍छता और इसका महत्‍व विषय पर सैमिनार आयोजित किया गया। जिसमें परियोजना के वरिष्‍ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बीएसएल परियोजना पर दिलाई गई स्‍वच्‍छता शपथ।

उप मुख्‍य अभियन्‍ता वीके मीणा. इस आयोजन के मुख्‍य अतिथि और अधीक्षण अभियन्‍ता अजयपाल सिंह विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अति अधीक्षण अभियन्‍ता इंजी सीएम शर्मा इंजी एसपी शर्मा और सहायक जन सम्‍पर्क अधिकारी अशोक शुक्‍ला ने इस विषय पर सारगर्भित व्‍याख्‍यान दिए और अपील की कि सभी स्‍वच्‍छता के प्रति अपने दायित्‍वों का निर्वहन करें ताकि स्‍वच्‍छता मिशन कामयाब हो सके और एक स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र के रूप में हम स्‍वयं को प्रतिष्ठित कर सकें। इससे पहले बीएसएल परियोजना पर दिलाई गई स्‍वच्‍छता शपथ

16 से 31 मई तक मनाए जा रहा स्‍वच्‍छता पखवाड़ा

भारत सरकार द्वारा दिनांक 16 से 31 मई तक मनाए जा रहे स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के अन्‍तर्गत भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना पर के मुख्‍य अभियन्‍ता कार्यालय परिसर में उप मुख्‍य अभियन्‍ता इंजीण् वीण्केण् मीणा जी ने परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्‍वच्‍छता शपथ दिलाई और सभी से आग्रह किया कि वे न केवल स्‍वयं स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक रहें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि स्‍वच्‍छ भारत का जो लक्ष्‍य तय किया गया है उसे प्राप्‍त करने में हम सफल हों क्‍योंकि स्‍वच्‍छ बनेगा भारत तभी स्‍वस्‍थ रहेगा भारत।

Leave a Comment Cancel reply