Himachal-Today-4 Breaking News: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर

Himachal-Today-4 Breaking News: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर

Himachal-Today-4 Breaking News: तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर, ...स्पीकर
Today-4 Breaking News: तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर, …स्पीकर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार कर दिए

शिमला 3 जून।

Himachal-Today-4 Breaking News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार कर दिए हैं। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने कहा कि होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। 23 मार्च को तीनों भाजपा में शामिल हो गए थे।
इस संबंध में दल-बदल विरोधी कानून के तहत जगत नेगी की याचिका मिली थी और विधानसभा ने भी अपनी ओर से जांच की।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि निर्दलीय तीन विधायकों ने स्वेच्छा से इस्तीफे  देने कि बात रखी है। अब तीनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। अब तीनों विधानसभा के सदस्य नहीं रहे।

इस्तीफे मंजूर करने में लगे दो महीने के समय के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि तीनो का मामला हाई कोर्ट गया था जहाँ से चीफ जस्टिस ने स्पीकर के अधिकार कि बात कही थी। फिर बीच में चुनाव भी थे। अब चुनाब हो गए है और स्वेछा से दिए गए इस्तीफे  पर कारवाई अमल में ले गई है।

पठानिया ने कहा कि हालांकि, दल-बदल विरोधी कानून के तहत मिली याचिका की अंतिम सुनवाई अभी चल रही है और इस का निर्णय होना  है। लेकिन इस्तीफे मंजूर किये गए है।  उधर, निर्दलियों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद खाली हुई देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है।

Adv.

2—

Himachal-Today-4 Breaking News: सरकार की कठपुतली बन कर कार्यं कर रहे विधानसभा अध्यक्ष : जयराम ठाकुर

 

सरकार की कठपुतली बन कर कार्यं कर रहे विधानसभा अध्यक्ष : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को जब यही करना था तो पहले क्यों नहीं किया। विधानसभा अध्यक्ष सांविधानिक पद पर बैठे हैं, लेकिन वह अपनी गरिमा के विपरीत काम कर रहे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को जब यही करना था तो पहले क्यों नहीं किया। विधानसभा अध्यक्ष सांविधानिक पद पर बैठे हैं, लेकिन वह अपनी गरिमा के विपरीत काम कर रहे हैं।

Himachal-Today-4 Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष सरकार की कठपुतली बन कर काम कर रहे हैं। निर्दलीय विधायकों के चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते थे। जिससे बहुत समय और संसाधन की बचत हो सकती थी।

जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के पिछले दिन दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ओर से छह विधायकों का सर कलम कर देने और तीन विधायकों के सिर आरी के नीचे हैं होने जैसी बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

adv.

3—

Himachal-Today-4 Breaking News: शिमला में टूटा बीस साल का रिकॉर्ड, पंखे, AC लगाने को मजबूर लोग

शिमला में टूटा बीस साल का रिकॉर्ड,

मैदानी इलाकों में जहा प्रचंड गर्मी पड़ रही है वही पहाड़ भी अब तपने लगे है। पहाड़ो पर भी गर्मी से हाल बेहाल है गर्मी ने कई सालों की रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैदानी इलाकों में जहा प्रचंड गर्मी पड़ रही है वही पहाड़ भी अब तपने लगे है। पहाड़ो पर भी गर्मी से हाल बेहाल है गर्मी ने कई सालों की रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

गर्मी से बचने के लिए मैदानी इलाकों से पर्यटक पहाड़ो पर पहुच रहे है लेकिन यहां भी उन्हें राहत नही मिल रही है। गर्मी में जन्नत कहलाने वाले शिमला में भी पारा चढ़ने लगा है और कई सालों के रिकॉर्ड टूट रहे है। पहाड़ों की रानी शिमला में तापमान 26 डिग्री से ज्यादा नहीं जाता था लेकिन अब शिमला में भी तापमान 31.7 डिग्री से पार कर चुका है। दिन के समय भी शिमला में बाहर निकलना अब मुश्किल हो रहा है। शिमला के लोग भी गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं।

शिमला में लोग जहां पहले घरों में पंखे या एसी नही लगाते थे लेकिन इस बार लोग अपने घरों में पंखे और एक लगने लग पड़े हैं। गर्मी से बचने के लिए शहर में दुकानों में भी अब पंखों की डिमांड बढ़ गई है।

Himachal-Today-4 Breaking News: शिमला की बात करें तो यहां पर दुकानों में ज्यादा पंखे कूलर और एसी की डिमांग न के बराबर रहती थी लेकिन इस बार काफी ज्यादा लोग पंखे खरीदने पहुच रहे है।जिससे दुकानों में भी स्टॉक खत्म हो गया है हालांकि शिमला में मकानों में सिलिंग फैन लगाने के लिए जगह नहीं छोड़ी होती है। ऐसे में लोग टेबल फैन खरीद रहे है।

Adv

4—

सुंदरनगर, 3 जून।

Himachal-Today-4 Breaking News: संगीत प्रो. विनती चब्बा के आशीर्वाद के साथ सुरजीत का हिन्दी और पहाड़ी गीत लांच

संगीत प्रो. विनती चब्बा के आशीर्वाद के साथ सुरजीत का हिन्दी और पहाड़ी गीत लांच

Himachal-Today-4 Breaking News: सुंदरनगर के युवा गायक सुरजीत चौहान का पहाड़ी और हिंदी बोली में गाया गीत रविवार शाम को लांच हो गया। महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में संगीत की प्रो. विनती चब्बा ने मुख्य अतिथि के रूप में सुरजीत के इस गीत के साथ उसके पोस्टर को लांच किया। फीट आफ फायर अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित भाटिया और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में यह गाना लांच किया गया।

सुरजीत ने बताया कि यह गीत उन्होंने स्वयं लिखा है और इसकी धुन भी खुद ही तैयार की है। गीत का संगीत अजय विमल ने दिया है। इस गीत के साथ वीडियो को भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। मनी चौधरी के निर्देशन में तैयार किए गए गीत का वीडियो रेवलधार और सुंदरनगर की बड़ी ही खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है। जबकि प्रियंका कौंडल ने कलाकारों की रूप सज्जा का कार्य किया है।

गीत की लांचिग अवसर पर अपने संबोधन में विनती चब्बा ने कहा कि सुरजीत एक बेहतरीन आवाज का मालिक है। इस गीत को उसने अपने सुरों में बड़ी ही शिद्धत के साथ संजोया है। इस अवसर पर उषा गौतम, आरती, शालू कश्यप सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :-

 

 

Leave a Comment Cancel reply