Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreaking-DrugDrug free India: मंडी में शार्ट फिल्मों से दिया जाएगा नशे से...

Drug free India: मंडी में शार्ट फिल्मों से दिया जाएगा नशे से दूर रहने का संदेश

Drug free India: मंडी में शार्ट फिल्मों से दिया जाएगा नशे से दूर रहने का संदेश

Drug free India: मंडी में शार्ट फिल्मों से दिया जाएगा नशे से दूर रहने का संदेश 

  • नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षण संस्थान में आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
  • नशामुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 
  • संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी
  • उप मंडलों के एसडीएम वर्चुअली बैठक में उपस्थित रहे
  • शार्ट फिल्मों से दिया जाएगा नशे से दूर रहने का संदेश
  • शहरी निकायों में भी गठित होंगी नशा मुक्ति कमेटियां
  • नशा मुक्ति केन्द्र रघुनाथ का पधर में सुविधाएं होंगी सुदृढ़
HimachalToday.in
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि नशामुक्त भारत Drug free India अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने हेतु व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र, मंडी साक्षरता  एवं जन विकास समिति,  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्था तथा आर्ट ऑफ लिविंग जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे।
Drug free India नशामुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 
उपायुक्त मंडी आज उपायुक्त कार्यालय में नशामुक्त भारत Drug free India अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने बीते वर्ष आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की और वर्ष 2025-26 के लिए एक ठोस एक्शन प्लान पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए ।

संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जिले के सभी कॉलेजों, आईटीआई संस्थानों तथा विद्यालयों में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को वर्ष में कम से कम एक बार इस विषय पर जागरूक किया जाए। इसके लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम तैयार किया जाएगा तथा संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

उप मंडलों के एसडीएम वर्चुअली बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में  पुलिस  उप अधीक्षक  सचिन एस् हिरेमठ, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी विजय कुमार, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा सेवाएं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी  तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। जिला के सभी उप मंडलों के एसडीएम वर्चुअली बैठक में उपस्थित रहे।

शार्ट फिल्मों से दिया जाएगा नशे से दूर रहने का संदेश

Drug free India बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग तथा जन संपर्क विभाग मिलकर स्थानीय बोली में शार्ट फिल्मों का निर्माण करेंगे, जिनके माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन फिल्मों में नशे की चपेट में आए व्यक्तियों के लक्षण, उपचार की जानकारी और नशा छोड़कर जीवन में सफल हुए युवाओं की कहानियां शामिल की जाएंगी। इन शार्ट फिल्मों को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इनसे प्रेरणा ले सकें।

शहरी निकायों में भी गठित होंगी नशा मुक्ति कमेटियां  

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 10 दिनों के भीतर मंडी जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में नशा मुक्ति हेतु कार्य करने वाली कमेटियों का गठन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही 2873 कमेटियों का गठन किया जा चुका है। गठित कमेटियों को एक महीने के भीतर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।

नशा मुक्ति केन्द्र रघुनाथ का पधर में सुविधाएं होंगी सुदृढ़

उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि सरकारी क्षेत्र में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र रघुनाथ का पधर में सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है ताकि महिला मरीजों को भी इसमें भर्ती किया जा सके। साथ ही, इस केन्द्र का अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें और पुनः समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।   
Read More:  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments