Chess Champion सुलेमान बने शतरंज नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 चैम्पियन, जीता स्वर्ण पदक
- सुंदरनगर के सुलेमान बने शतरंज नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 चैम्पियन, जीता स्वर्ण पदक
- राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता 1991 से 1994 किया था हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व
- 30 साल बाद की शतरंज में वापसी
- पिता जनाब शेर मोहम्मद से सीखी है शतरंज में महारत
Himachaltoday.in
सुंदरनगर के प्रसिद्ध व्यवसायी सुलेमान अंसारी ने (National Masters Games and Sports fedration 2025) नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 में शतरंज में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। धर्मशाला में आयोजित नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 में शतरंज में यह स्वर्ण पदक 60 प्लस आयु वर्ग की श्रेणी में जीता है। सुपर मास्टर गेम्स एंड स्पोर्टस फेडरेशन के सौजन्य और कांगडा पुलिस के सहयोग से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन धर्मशाला में 20 से 26 अप्रैल के बीच विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए किया गया है।
राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता 1991 से 1994 किया था हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व
सुंदरनगर के भोजपुर बाजार से तालुक रखने वाले सुलेमान अंसारी ने 1991 में बेंगलोर 1993 में कालिकट और 1994 में पूना में आयोजित की गई राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
शतरंज में 30 साल बाद की शतरंज में वापसी
इसके उपरांत सुलेमान व्यावसायिक प्राथमिकताओं के कारण इस तरह के किसी भी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन वर्तमान में उन्होंने शतरंज में 30 साल बाद वापसी की और धर्मशाला में आयोतित पहले ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
पिता जनाब शेर मोहम्मद से सीखी है शतरंज में महारत
सुलेमान ने शतरंज में महारत अपने दिवंगत पिता जनाब शेर मोहम्मद से सीखी है। शेर मोहम्मद अपने दौर के शतरंज के खेल के दिग्गज रहे है और अनेक हिमाचलियों के लिए शतरंज के एक प्रतिष्ठित शिक्षक के रूप में तराश और अपने मुकाम हासिल किए। सुंदरनगर में व्यापारी वर्ग, परिजन और शतरंज के खिलाडियों ने उनका यहां पहंुचने पर स्वागत किया। संयुक्त व्यापार संगठन के सुरेश कौशल बब्बु पंसारी व सभी व्यापारी भाइयों की ओर से पूरे परिवार को हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
Read More: