Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreaking-Crime-Viral-PoliceH.P. Police increased patrolling in tourist places: पहलगांव में हुई आतंकी घटना...

H.P. Police increased patrolling in tourist places: पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर बजौरा में निकली रोष रैली

H.P. Police increased patrolling in tourist places: पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर बजौरा में निकली रोष रैली

H.P. Police increased patrolling in tourist places: पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर बजौरा में निकली रोष रैली 

  • बजौरा में विधायक सुरेन्द्र शौरी की अध्यक्षता में निकली रोष रैली 
  • हिमाचल के पर्यटक और धार्मिक स्थलों में बढी पुलिस गस्त 
  • जम्मू कश्मीर के साथ लगती चंबा. कांगड़ा की सीमाओं पर पुलिस गश्त बढ़ा दी  
  • अफवाहों से बचने की भी अपील की गई 

Himachaltoday.in

हिमाचल प्रदेश में हर जिले और उपमंडल के साथ जिला कुल्लू में जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर जिला कुल्लू के सभी व्यापार मंडलो ने जिला कुल्लू के बाजार को बंद कर गहरा दुःख व्यक्त किया। बंजार विधान सभा क्षेत्र के बजौरा में भी विधायक सुरेन्द्र शौरी की अध्यक्षता में आतंकवादियों की ऐसे घृणित कार्य को अंजाम देने के लिए रोष रैली निकाल कर पहलगाम में मौत के घाट उतारे पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और बाजार भी बंद रहे।


वहीं, पहलगांव में आतंकी हमले के बाद अब हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों और पर्यटक स्थलों को पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जब ऐसी घटनाएं घटती है तो हाई अलर्ट होना निश्चित पर होता है। 

जम्मू कश्मीर के साथ लगती चंबा. कांगड़ा की सीमाओं पर पुलिस गश्त बढ़ा दी 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू कश्मीर के साथ लगती चंबा. कांगड़ा की सीमाओं पर पुलिस गश्त बढ़ा दी है। इस आतंकी हमले से पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। इस आतंकी हमले के कारण प्रदेश में पर्यटन स्थलों को बाधित करने की आशंका को देखते हुए सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिला के हर क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी सतर्कता बरते।

अफवाहों से बचने की भी अपील की गई 

      इस आतंकी हमले के कारण पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिस अधिकारीयों को निर्देश जारी कर दिए गए है सभी थाना प्रभारीयों को गश्त और तलाशी अभियान तेज करने और बाहरी राज्य से आए प्रवासी मजदूरों व अंजान लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। पर्यटक स्थलों या भीड़ भाड़ वाले एवं धार्मिक क्षेत्रों पर पुलिस विभाग के जवानों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा गया है। स्थानीय लोगों से अपील की है कि बाहरी राज्य से आए हुए अनजान व्यक्ति पर नजर रखे और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन की ओर से ये भी कहा गया है कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत प्रभाव से स्थानीय पुलिस को सूचना दे। इसके अलावा अफवाहों से बचने की भी अपील की गई है। जिससे प्रदेश में शांति अमन बनाए रखने पर सभी जागरूक लोगों की सक्रिय भागीदारी की आशा है। रिपोर्टः बंजार से डोला सिंह महंत। 

Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments