Bhuttico is Emerging as a Big Brand-देश और विदेशों में भुट्टिको के उत्पादों पर पूर्ण विश्वास
- धूमधाम से मनाई जिला कुल्लू सहकारिता के युग पुरुष ठाकुर वेद राम जयंती
- देश व विदेश की विभूतियां अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार से की गई सम्मानित
- काव्य सन्ध्या का आयोजन भी किया गया
- देश और विदेशों को भुट्टिको के उत्पादों पर पूर्ण विश्वास
Himachaltoday.in
सहकारिता के युग पुरुष ठाकुर वेद राम की जयंती Bhuttico भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा समिति के सभागार में भव्य आयोजन कुल्लू सहकारिता तथा हथकरघा की मशाल को अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्वलित करने वाले स्वर्गीय वेद राम ठाकुर को याद किया।
समारोह अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार से देश विदेश की उन विभूतियों को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व बागवान मंत्री एवं सहकार शिरोमणि Bhuttico भुट्टिको बुनकर सहकारी समिति के अध्यक्ष ठाकुर सत्य प्रकाश ने की। जबकि हिमाचल एवं लद्दाख एन,सी,डी,सी, के क्षेत्रीय निदेशक भूपेंद्र मांडवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इन्हे किया गया सम्मानित
इस अवसर पर काठमांडू नेपाल के शंभु प्रसाद घिमरे को सहकारिता क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि महादेव पलसाना सी,ए,एस सीकर राजस्थान व सुखराम भूलंग कुल्लू को सहकारिता क्षेत्र का राष्ट्रीय पुरस्कार, बिमला मल उत्तराखंड चमोली, वेली सिंह न्यूल व चंद्रामणि भुट्टी कालोनी को बुनकर क्षेत्र में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों व योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एस आर, हरनोट शिमला को साहित्य क्षेत्र में ठाकुर वेद राम राष्ट्रीय पुरस्कार
इसी कार्यक्रम में रामदेव कपूर सेवानिवृत (D.P.R.O.) लाहुल स्पीति को चांद कुलव्वी लाल चन्द प्रार्थी पहाड़ी कला संस्कृति राष्ट्रिय पुरस्कार, यादव किशोर गौतम नालागढ़ सोलन व वीरेंद्र वीर ज्वालामुखी को ठाकुर मोलू राम पहाड़ी भाषा साहित्य राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित किया।
सतपाल भटनागर कुल्लू व सुदर्शन वशिष्ट शिमला को लाइफ टाइम एचीवमेंट राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
काव्य सन्ध्या का आयोजन भी किया गया
इस अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में पुरोहित चन्द्र शेखर वेबस की स्मृति में 19 अप्रैल की सन्ध्या पर एक काव्य सन्ध्या का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित कविगणों ने अपना- 2 काव्य पाठ किया और इस काव्य सन्ध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत नायब तहसील दार, सुप्रसिद्ध पहाड़ी लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा ने शिरकत की।
वहीं पूर्व संध्या पर चांद कुलव्वी लाल चन्द प्रार्थी सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन किया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि चारु प्रार्थी तथा विशिष्ट अतिथि सोनम सेवानिवृत कस्टम अधिकारी उपस्थित रहे।
देश और विदेशों को Bhuttico भुट्टिको के उत्पादों पर पूर्ण विश्वास-Bhuttico is emerging as a big brand
इस अवसर पर भुट्टिको के अध्यक्ष सहकार शिरोमणि पूर्व बागवान मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने सभी सम्मानित विभूतियों को यह वेद राम अंतराष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान पाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भुट्टिको ने कई उतार चढ़ाव देखें है, जो आज पूरे देश व कई बाहर के देशों को भुट्टिको के उत्पादों पर पूर्ण विश्वास है। ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में भुट्टिको बडा ब्रांड बन कर उभर रहा है। हमने अपने उत्पादों की गुणवत्ता से कभी भी कोई समझौता नहीं किया। आज यही कारण है कि आज भुट्टिको के उत्पाद देश विदेश में प्रसिद्ध हैं।
हिमाचल के कुशल बुनकरों को सम्मानित किया जाएगा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि (NCDC ) नेशनल कोऑपरेटिव के निदेशक भूपेंद्र मांडवी ने कहा कि भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा द्वारा जो अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार भेंट किए गए। यह एक सराहनीय कार्य है, और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। भारत सरकार सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। और ऐसी सोसायटीयों को प्रोत्साहित करती हैं। इस तरह के कार्यक्रम सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा देते हैं। सभी सम्मानित विभूति अपने अपने राज्य में व क्षेत्रों में जा कर इसका प्रसार करेंगे, और कहा कि NCDC भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता और उसमें हिमाचल के कुशल बुनकरों को सम्मानित किया जाएगा। जिससे सहकारिता क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो। रिपोर्ट…डोला सिंह महंत ।
Read More: