Sundernagar Nalwad Mela 2025: बैलों से खेती की जगह अब ट्रैक्टरों से हो रही खेती
नलवाड़ मेला सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग
कृषि को मेले में किसानों को उपलब्ध करवाएं मशीनों से खेती की नई तकनीक
बैल पूजन से नलवाड़ मेला शुरू
Himachaltoday.in
सुन्दरनगर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला के शुभारम्भ पर पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सात दिवसीय यह नलवाड़ मेला सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग रहा है, जिसमें हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति देखने को मिलती है। उन्होंने मेले की बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन शानदार तरीके से आयोजित करनेे का प्रयास किया जा रहा है।
इससे पहले नलवाड मेला कमेटी अध्यक्ष व एसडीएम अमर नेगी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया और कार्यक्रम की जानकारी दी है। एसडीएम अमर नेगी ने कहा कि रियासत कालीन परंपरा की तर्ज पर मेले का आयोजन किया जा रहा है।
बैलों से खेती की जगह अब ट्रैक्टरों से हो रही खेती
मुख्य अतिथि सोहन लाल ठाकुर ने कहा समय के बदलाव के चलते पहले जहां किसान बैलों से खेती करते थे उसकी जगह ट्रैक्टरों ने ले ली है। पिछले वर्ष इस नलवाड़ मेले को खेती से संबंधित मशीनरी की जानकारी देने के साथ जोड़ा था ताकि ताकि किसान कृषि से संबंधित नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस बार भी यहां कृषि विभाग द्वारा आधुनिक खेती उपकरणों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदर्शनियां लगाई गई हैं ताकि किसान उनको देख सकें और अपना सकें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बडे स्तर पर किसान गोष्ठी करवाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
बैल पूजन से नलवाड़ मेला शुरू
इससे पहले मुख्य अतिथि सोहन लाल ठाकुर ने नगौण खडड में विधिवत खुंटी लगा कर बैल पूजन किया। मुख्य अतिथि सोहन लाल ठाकुर की अगुवाई में भव्य शौभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मंडी मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया और मंडी की पूर्व विधायक चंपा ठाकुर भी बतौर विशेष अतिथि शामिल हुई। लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह से नगौण खडड तक रंगबिरंगी पगडियां पहने भारी संख्या में महिलांे सहित पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने आयोजित की गई शोभा यात्रा में भाग लिया।
नगौण खडड में मुख्यअतिथि ने बैलों की जोडी का पूजन किया। विधिपूवर्क खुंटी लगा कर बैलों को पेडे खिलाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समृद्ध परम्परा में रियासत कालीन नलवाड मेले का प्रमुख स्थान रहा है। बैलों के पूजन के साथ परंपरा का निर्वहन करते हुए राज्य स्तरीय नलवाड मेले का शुभारंभ किया है।
यह गणमान्य हुए शामिल
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रहम दास चैहान, नगर परिषद सुंदर नगर के पार्षद, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मण्डलों की सदस्य कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान पदाधिकारी, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण, बीडीओ विवेक चैहान, ईओ नगर परिषद हितेश शर्मा, तहसीलदार अंकित शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Read More: