Friday, May 23, 2025
Google search engine
HomeBreaking-Crime-ViralKullu Ani: नहा रही महिला का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया...

Kullu Ani: नहा रही महिला का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल

Kullu Ani: नहा रही महिला का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल 

Kullu Ani: नहा रही महिला का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल


Himachaltoday.in

हिमाचल के कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में नहा रही महिला का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बाबजूद इसके आरोपी ने अपनी महिला साथी को लेकर से मिलकर पीड़िता और उसके बच्चे के साथ गाली गलौज की और धमकियां भी दी. मामले में पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी महिला साथी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल्लू के आनी में एक व्यक्ति ने पहले तो बाथरूम में नहा रही एक महिला का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. 

जिसके उपरांत आरोपी व्यक्ति और उसकी साथी महिला ने मिलकर पीड़िता को उसके बच्चों समेत धमकियां भी दी है. 

पीड़ित महिला के पति की शिकायत मिलते ही आनी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति और उसकी साथी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आगामी कारवाई शुरू कर दी हैं.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के पति ने दर्ज शिकायत में कहा, कि आरोपी मोहन ने एक अन्य महिला को साथ लेकर उसके घर के पास आकर उसकी पत्नी और बच्चों को गालियां दी और उन्हें आग लगाकर मारने की भी धमकी दी. 

आरोप लगाया कि इससे पहले भी आरोपी मोहन ने उसकी पत्नी का वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना को अंजाम दे चुका है. उस दौरान पंचायत में आरोपी युवक ने दोबारा ऐसी हरकतें नहीं करने की बात मान कर समझौता करवा दिया था. 

पंचायत द्वारा उस दौरान आरोपी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई अमल में लाई गई होती तो दोबारा अपराध की घटना सोमने नहीं आती। 

लेकिन बेखौफ मोहन लाल ने फिर घटना को अंजाम दिया है और मामला पुलिस में आया है। बीते दिन आरोपी ने अपनी महिला मित्र के साथ उसकी पत्नी और बच्चों को धमकाया है. ऐसे में पंचायत के वार्ड सदस्यों ने इस दौरान बीच-बचाव किया. नहीं तो आरोपी उसके परिवार के साथ मारपीट कर सकते थे.

 कुल्लू एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा, पुलिस ने आरोपी मोहन और महिला के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Read More: 



RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments