Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBraking- Slappad - Tattapani-RoadMandi News: सलापड- ततापानी -11 किमी डवल लेन बनने को एफसीए...

Mandi News: सलापड- ततापानी -11 किमी डवल लेन बनने को एफसीए क्लियर

Mandi News: सलापड-तत्तापानी 11 किमी डवल लेन बनने को एफसीए क्लियर

Mandi News: सलापड-तत्तापानी : 11 किमी डवल लेन बनने को एफसीए क्लियर


Himachaltoday.in 
हिमाचल के पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा विभाग में तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती और शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में रुकी पदोउन्नति की गई है। इसके साथ साथ प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों में कार्य करते हुए सुंदरनगर विस क्षेत्र में महत्वपूर्ण सलापड-तत्तापानी सड़क का कार्य भी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दिशानिर्देशों के तहत विभाग ने समय अवधि में पूरा करवाया गया है और इसी सड़क के 11 किलोमीटर के भाग को डबल लेन करने के कार्य को करने के लिए एफसीए क्लियर करवाया है, जल्द ही डबल लेन करने का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 

ध्वाल में सतलुज नदी पर निर्माणाधीन  पुल का कार्य शुरू


 प्रदेश सरकार ने ध्वाल में ही सतलुज नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य जो पिछली भाजपा सरकार में बंद पड़ा हुआ था। इस पुल के निर्माण कार्य को फिर से युद्धस्तर पर शुरू करवाया है और इसे भी जल्द ही पूरा करवाते हुए जनता की सेवा में समर्पित किया जाएगा

पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने सम्मानित किए मेधावी छात्र


सुंदरनगर के ध्वाल स्थित सीसे स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और मेधावी छात्रों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर कहा कि प्रदेश में सीएम सुक्खू के नेतृत्व में सरकार बच्चों की शिक्षा को और ज्यादा सदृढ़ करने पर विशेष कार्य कर रही है। उन्होंने स्कूल में परीक्षा भवन और स्कूल गेट निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। 


पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर का जोरदार स्वागत 


इससे पहले पूर्व मुख्य संसदीय सचिव  सोहन लाल ठाकुर का कार्यक्रम में पधारने पर स्कूल प्रधानाचार्या, स्टाफ़ सदस्यों, विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वार्षिक समारोह में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते हुए समा बांधा । प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्यतिथि सोहन लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन और समस्त स्टाफ़ सदस्यों और अभिभावकों को वार्षिक समारोह के आयोजन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश में शिक्षा के ढांचे को और ज्यादा सदृढ़ करने का कार्य कर रही है। 
वार्षिक समारोह के अंत में सोहन लाल ठाकुर ने बच्चों को अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया और स्वेच्छा से 11 हजार की राशि भेंट की।
इसके साथ साथ स्कूल प्रबंधन की मांग पर स्कूल में परीक्षा भवन और स्कूल गेट के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।इस अवसर पर मुख्यतिथि के साथ कई गणमान्य लोगों के साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Read More: 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments