Saturday, May 24, 2025
Google search engine
HomeBreaking-CongressMandi News: निहरी से तेजतर्रार युवा भागीरथ ठाकुर (विक्की ) बने निहरी...

Mandi News: निहरी से तेजतर्रार युवा भागीरथ ठाकुर (विक्की ) बने निहरी ब्लॉक उपाध्यक्ष

Mandi News: निहरी से तेजतर्रार युवा भागीरथ ठाकुर (विक्की ) बने निहरी ब्लॉक उपाध्यक्ष

Himachaltiday.in 
सुंदरनगर। 
सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के निहरी से संबंध रखने वाले तेजतर्रार युवा भागीरथ ठाकुर (विक्की ) को निहरी ब्लॉक के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। विक्की ठाकुर की नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी जताई जा रही है। 

छात्र संगठन में 2010 से विभिन्न पदों पर रह चुके हैं विक्की ठाकुर 

विक्की ठाकुर छात्र संगठन में 2010 से एनएसयूआई तथा जिला मंडी युवा कांग्रेस के सचिव, व ज़िला मंडी कांग्रेस कमेटी के पूर्व में सचिव रह चुके हैं।  क्षेत्र से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विक्की ठाकुर बेहतर कार्यकर्ता रहे है, जिन्होंने हमेशा कांग्रेस संगठन के लिए तथा युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रयास किए है । 
इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर ने कहा कि संगठन में उन्हें यह जो जिम्मेदारी प्रदान दी गई है, उसका समर्पण और निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे तथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन में ओर तेजी से जोड़ने की दिशा में कार्य करेंगे। 

स्व. राजा वीरभद्र सिंह के करीबी रहे है विक्की 

विक्की स्व राजा वीरभद्र सिंह, लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह के करीबी है। 
बता दें कि विकी ठाकुर युवा कार्यकर्ता है, जो हमेशा आमजन के कार्यों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते है, चाहे वह कार्य तहसील हो, ब्लॉक हो या कोई भी अन्य विभाग के संबंधित रहा हो हमेशा आम जनता के लिए सहयोग के लिए तत्पर रहते है ।

  • Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments