Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeCrimeBPL-CHEATING: बीपीएल में चयन रद्द करने की एसडीएम सुंदरनगर से मांग

BPL-CHEATING: बीपीएल में चयन रद्द करने की एसडीएम सुंदरनगर से मांग

 BPL-CHEATING: बीपीएल में चयन रद्द करने की एसडीएम सुंदरनगर से मांग

 

BPL-CHEATING: बीपीएल में चयन रद्द करने की एसडीएम सुंदरनगर से मांग
                                           सुंदरनगर विकास खंड की खिलडा ग्राम पंचायत 



हिमाचल टेडू न्यूज। 

सुंदरनगर। 

सुंदरनगर विकास खंड की खिलडा ग्राम पंचायत में बीपीएल चयन में पंचायत सचिव और प्रतिनिधियों की टीम पर बंद कमरे में हेरा फेरी करने के आरोप लगाए गए है। ग्रामीणों में आम सभा में किए गए चयन को दरकिनार कर फर्जीबाडा करने पर हंगामा किया। लेकिन सचिव और चयन टीम पर कोई असर नहीं हुआ। आरोप है कि सुंदरनगर विकास खंड की खिलड़ा पंचायत में रविवार को बीपीएल के चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल हुए ग्रामीण उस समय भडक गए, जब आम सभा में जय किण् गए नामों की सूचि को दरकिनार का बंद करने में नए सिरे से कार्रवाई कर अपात्र और बाहर किए गए चहेतों के नामों की सूचि बनाई गई।  इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए, तो धमकाया गया है। 


खिलड़ा में बीपीएल में चयन में हेरा फेरी पर ग्रामीण भडके 

ग्रामीणों ने एसडीएम सुंदरनगर को मांग सौंप कर उचित जांच और दोबारा कार्रवाई की मांगी की है। ग्रामीणों ने कहा कि खिलडा पंचायत में बीपीएल चुनाव बारे जरनल हाउस में वहां बैठी सचिव और टीम की मिली भगती हुई, मल्टी टास्क वर्कर को लोगों ने बीपीएल सूचि से बाहर करने के लिए प्रस्ताव दिया। लोगों ने भी सहमति जताई। इस तरह कार्रवाई किए जाने के बावजूद सचिव और टीम ने हेराफेरी कर सार्वजनिक रूप से फाइनल कर दिए गए नामों को कमरे में जा कर और बाहर से गेट बंद कर के उनके नाम काट दिए। 

अधिकारियों के हस्तक्षेप से बाहर बीपीएल चयन का अधिकार 

बता दें कि बीपीएल चयन का अधिकार अधिकारियों के हस्तक्षेप से बाहर रखा गया और यह अधिकार पूर्ण रूप से पंचायत में आयोजित आमसभा में शामिल ग्राम वासियों को प्राप्त है। इसमें प्रतिनिधियों और सचिव की मिलीभगति से धांधली आम बात है। इस जरनल हाउस से जनता संतुष्ट नहीं हुई और जोरदार विरोध करते हुए यह कार्यवाही रद्द करने की मांग की है। 

आदेश के बावजूद जमीनी स्तर पर नहीं हो पाई कोई कार्रवाई 

हालांकि इस तरह की की गई हेराफेरी पहले भी कई बार की गई है। ग्रामीणों के विरोध और कार्रवाई की मांग पर उच्च अधिकारी के आदेश के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। खिलडा पंचायत में आम सभा में उपजे विवाद पर ग्रामीणों में सवाल उठाए और मांग की है। देखना होगा कि इस मामले में किस स्तर पर कारवाई की जाएगी। 

Read More:

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments