Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBrain Hemrej: Yuva Ki mautसुंदरनगर के युवा कारोबारी धीरज का अकस्मात निधन

सुंदरनगर के युवा कारोबारी धीरज का अकस्मात निधन


सुंदरनगर के युवा कारोबारी धीरज का अकस्मात निधन
 

#हिमाचल टुडे न्यूज। 
 
सुंदरनगर के भोजपुर बाजार से शीश महल होटल और सैनी स्वीट से  युवा कारोबारी धीरज सैनी पुत्र श्री करमचंद सैनी पिछले दो दिनों से एम्स बिलासपुर में ब्रेन हेमरेज के कारण दाखिल थे। उनका आज अकस्मात निधन हो गया । उनकी  मृत्यु की खबर सुन कर शहर में शौक की लहर दौड़ गई।। 

क्या कोरोना हो सकता है ब्रेन हेमरेज का कारण

ब्रेन हेमरेज का कारण क्या कोरोना
 वैक्सीन हो सकता है। अभी ब्रेन हेमरेज का कारण साफ नहीं है। इनका उपचार एम्स में चल रहा था। जहां आज इनका निधन हो गया। 

व्यापारियों ने जताया शोक

व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी, सचिव नरेश बेदी, कोषाध्यक्ष अरविंद डोगरा सहित सुंदरनगर व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण अग्रवाल, सचिव संजय शर्मा सहित पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनकी मृत्यु पर गहरी सवेदना जताते हुए भगवान से प्रार्थना करते हुए परिवार को इस संकट की घड़ी को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments