Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeCrimeMandi; Car Hadse ki Shikar- चरखड़ी के युवक की प्रेसी में मौत_ढांक...

Mandi; Car Hadse ki Shikar- चरखड़ी के युवक की प्रेसी में मौत_ढांक से गिरते ही आग का गोला बनी कार


चरखड़ी के युवक की प्रेसी में कार खड़ी ढांक से गिरने से मौत

ढांक से गिरते ही आग का गोला बनी कार 

Next 2news Hiamchal
सुंदरनगर, अंसारी। 

सुंदरनगर के प्रेसी से वापिस आ रहे चरखड़ी बधु रोहड़ा, 
निवासी खूब राम उर्फ पप्पू (32) पुत्र टेक चंद की ऑल्टो कार खड़ी ढांक में गिरने से मौत हो गई। खूब राम अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। माता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है और हाल ही में उसके जन्म दिन के तोहफे के तौर पर एक महंगी कार भी बुक की है। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बताया गया कि आधी रात को जब खूब राम कुछ लोगो को कार से प्रेसी में छोड़ कर वापिस आ रहा था तो अचानक कार से नियंत्रण खो जाने से कार ढांक में गिर गई। ढांक से गिरते हुए कार की पहाड़ी से टकरा कर पहले खिड़कियां टूटी और चालक अलग गिर पड़ा। कार में गिरते हुए आग लग गई। जिससे लोगों का घास भी जल कर राख हो गया।
सुंदरनगर बीबीएमबी पुलिस थाना की निहरी पुलिस चौकी से पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और शव को सुंदरनगर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments