Friday, May 23, 2025
Google search engine
Homeनगर परिषदज्वाहर पार्क में मेला लगाने के निणर्य का व्यापारियों ने किया विरोध

ज्वाहर पार्क में मेला लगाने के निणर्य का व्यापारियों ने किया विरोध

 ज्वाहर पार्क में मेला लगाने के निणर्य का व्यापारियों ने किया विरोध 

व्यापार मंडल सुंदरनगर ने विधायक राकेश जम्वाल को सौंपा ज्ञापन  

Next 2News Himachal 

Himachal News-सुंदरनगर।

सुंदरनगर नगर परिषद के ज्वाहर पार्क में मेले के आयोजन का पता लगते ही व्यापारी विरोध स्वरूप लामबंद गए है। व्यापार मंडल सुंदरनगर ने बंधवार को विधायक राकेश जम्वाल को ज्ञापन सौंपा है। मेले के आयोजन का नगर परिषद का निर्णय व्यापारी वर्ग के हित में नहीं है। 

व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल सहित पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि नगर परिषद सुंदरनगर दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में जवाहर पार्क में एक व्यापारिक मेला लगवाने की मंजूरी दे रहा है। अगर यह मेला लगाया गया तो सुंदरनगर के व्यापार पर बूरा प्रभाव पडेगा। कारोबार के नुकसान की आशंका से प्रस्तावित पस व्यापारिक मेले के प्रति व्यापारी वर्ग में नाराजगी है। उन्होेंने कहा कि सुंदरनगर व्यापार मंडल और व्यापारी वर्ग हमेशा सभी विकास कार्यों में अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाता रहता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के इस निर्णय का व्यापार मंडल सुंदरनगर जोरदार विरोध करता है। उन्होंने विधायक राकेश जम्मवाल से हस्तक्षेप कर नगर परिषद को उक्त व्यापारिक मेले को लगवाने को रदद करने की मांग की है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments