Friday, May 23, 2025
Google search engine
HomeAwardAward: Shikha Deep honored FAP National Best Teacher Award 2023- से...

Award: Shikha Deep honored FAP National Best Teacher Award 2023- से सम्मानित शिखा दीप

 एफएपी नेशनल बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित महावीर स्कूल की अध्यापिका शिखा दीप 

वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल, सुन्दरनगर में गणित की अध्यापिका शिखा दीप सम्मानित 

Award: एफएपी नेशनल बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित महावीर स्कूल की अध्यापिका शिखा दीप

                  महावीर पब्लिक स्कूल, सुन्दरनगर में अध्यापिका शिखा दीप सम्मानित 


इस अवॉर्ड में

  •    213 से ज़्यादा निजी स्कूलों को 9 श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
  •    63 से ज़्यादा प्रिंसिपलों को तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए।
  •    279 शिक्षकों और 140 छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

Himachaltoday.in

 


Himachal News-फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ पंजाब एंड तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा गठित एफएपी नेशनल अवार्ड्स में वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल, सुन्दरनगर की गणित की  अध्यापिका श्रीमती शिखा दीप जी को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टीचर इन इनोवेटिव टीचिंग अवार्ड से नवाज़ा गया।

 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 25 नवंबर को प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें  देश के कुल 25 राज्यों के अध्यापको ने हिस्सा लिया। इस दौरान वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल, सुन्दरनगर की गणित की अध्यापिका श्रीमती शिखा दीप जी को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टीचर इन इनोवेटिव टीचिंग अवार्ड से नवाज़ा गया। जिसमें डॉक्टर राजकुमार रंजन सिंह विदेश राज्य मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप  में शिरकत की तथा विजेता रही अध्यापिया श्रीमती शिखा दीप जी को उनके कोरोना के दौरान अपनाये गये नये शैक्षिक प्रौधोगिकी व तकनिकी रूप से खुद को सशक्त कर विद्यार्थियो को उच्च शिक्षा प्रदान करने क लिए समान्नित किया। इस अवसर पर शिखा दीप जी ने अपनी जीत का श्रेय स्कूल की  मैनेजिंग डायरेक्टर व प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा जैन जी को देते हुए कहा की ये जीत उनकी नहीं बल्कि प्रधानाचार्य जी की है। उनकी समय समय पर मिलते सही मार्गदर्शन व तकनीकी रूप से सभी सेवाएं अध्यापकों को मुहैया करवाने के कारण ही वह इस अवार्ड को हांसिल कर पाई है, तथा उनका धन्यवाद किया।
   

 अध्यापिका को बधाई दी

श्रीमती अनुराधा जैन ने अध्यापिका को बधाई दी और  उन्होंने कहा कि यह स्कूल के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है तथा भविष्य में स्कूल की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ पंजाब एंड तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुआं द्वारा गठित एफएपी नेशनल अवार्ड्स आज एक क्रांति बन गए हैं। यह न केवल पंजाब बल्कि पूरे भारत में प्रतिभा, योग्यता और उत्कृष्टता को पहचानने का एक अनूठा मंच बन गया है। 
एफएपी राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 का आयोजन किया था. इस अवॉर्ड में निजी स्कूलों, शिक्षकों, प्रिंसिपलों और छात्रों की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता दी जाती हैं। 

—*—

Mahavir
School teacher Shikha Deep honored with FAP National Best Teacher Award

 

Mathematics
teacher Shikha Deep honored at Vardhaman Mahaveer Public School, Sundernagar 

 

 Himachal-Today.in


In the FAP National Awards organized by the Federation of
Associations of Punjab and Chandigarh
University, Mrs.
Shikha Deep, a mathematics teacher from Vardhman Mahaveer Public School,
Sundernagar,
was awarded the Best Teacher in Innovative Teaching Award at the national
level.

The prestigious National Awards 2023 was organized on
25th November at Chandigarh University.

 In which teachers
from a total of 25 states of the country participated. During this, Mrs. Shikha
Deep, a mathematics teacher from Vardhaman Mahavir Public School, Sundernagar, was
awarded the Best Teacher in Innovative Teaching Award at
the national level.

In which Dr. Rajkumar Ranjan Singh, Minister of State for
External Affairs, participated as the
chief guest and the
winning teacher, Mrs. Shikha Deep ji, was felicitated for providing higher
education to the students by empowering herself with the new educational
technology and technology adopted during Corona. Honored. On this occasion,
Shikha Deep ji gave the credit of her victory to the school’s Managing Director
and Principal Mrs. Anuradha Jain and said that
this
victory is not hers but the Principal’s.

She has been able to achieve this award only because of
the correct guidance she received from
time to time and
the technical services she provided to the teachers, and thanked her.

Mrs. Anuradha Jain congratulated the teacher and said
that it is a matter of great pride for the school
and
every possible effort will be made for the betterment of the school in future.

FAP National Awards constituted by Federation of
Associations of Punjab and Chandigarh University Ghaduan has become a
revolution today. It has become a unique platform to recognize talent, merit
and excellence not only in Punjab but across India.

 

FAP National Awards 2022 was organized. This award
recognizes the achievements and contributions of private schools, teachers,
principals and students.

 

In this award

·   Over 213 private schools were honored in 9
categories.

·   More than 63 principals
were given awards in three categories.

      ·  
279 teachers and 140 students were awarded

 

 

 

  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments