HPPWD: खुद अतिक्रमण का न्योता दे रहा पीडब्ल्यूडी

HPPWD: खुद अतिक्रमण का न्योता दे रहा पीडब्ल्यूडी
HPPWD Land at Mahadev:अतिक्रमण

महादेव के भराडी में अतिक्रमण हटाने में सरकार नाकाम

महादेव करसोग सडक पर महोदव भराडी क्षेत्र की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर खुद अतिक्रमण का न्योता दे रही पीडब्ल्यूडी। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने के बाद विभाग के अधिकारी सो गए। प्रशासन के आदेश के दस माह बाद मुख्य सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई है। इसमें भी पीडब्ल्यूडी ने कागजी आदेश कर लीपापोती की और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

अतिक्रमण पर प्रशासन के आदेश की उडाई धज्जियां

सुंदरनगर के महादेव के भराडी में एक साल से रास्ते से अवैध रूप से रखे पत्थर हटाने में पीडब्ल्यूडी विभाग नाकाम रहा है। प्रशासन के आदेशों पर भी बुजुर्ग विधवा को न्याय नहीं मिल पाया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के धनोटू उपमंडल के अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई की बजाय मामले को कारवाई में लपेट दिया है।

एक साल से रास्ते से अतिक्रमण पर नहीं की कोई कारवाई

चांबी ग्राम पंचायत वासी बुजुर्ग विधवा महिला स्नेहलता शर्मा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरोध में कार्रवाई की मांग के लिए भटक रही है। विधवा महिला स्नेहलता शर्मा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी करीब एक साल के अरसे से रास्ते में पड़े पत्थर हटाने में नाकाम रहा है। प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर धरातल में ना कब्जा हटाया गया और ना ही रास्ते में पड़े पत्थर हटाए गए हैं।

गौर हो कि पीडब्ल्यूडी के धनोटू उप मंडल के करसोग रूट की धनोटू, जय देवी, रोहानगलु संपर्क सडक पर भराड़ी गांव में बुजुर्ग विधवा स्नेह लता शर्मा के घर है। घर और सडक के बीच पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमि है। जिस पर सडक के दूसरे किनारे के व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर पत्थर फैंक कर रास्ता ही बाधित किया हुआ है। जिससे जहां विधवा के घर में आवाजाही बाधित है, वहीं लम्बे समय से फैंके पत्थरों से गंदगी फैलाई गई है।

विधवा ने सुंदरनगर और जिला प्रशासन से पत्थर हटाने की गुहार लगाई है। जिस पर प्रशासन ने पत्र संख्या 14011 के तहत 12 अप्रैल 23 को पीडब्ल्यूडी विभाग को धारा 163 के अंर्तगत शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश किए है।
लेकिन रसुखदार व्यक्ति के दबाव में कार्रवाई की बजाय मामले को कागजों में उलझाया गया है।

बता दें कि अधिशासी अभियंता गोहर ने धनोटू उपमंडल को कार्रवाई के निर्देश किए। एक दूसरे को पत्र लिखे गए। लेकिन धरातल में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

पंचायत वार्ड सदस्य कामेश्वर ने कहा कि बार-बार संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार भी लगाई गई।
वहीं इस मामले में विभाग के धनोटू कार्यालय में संपर्क करने पर पता चला कि वर्तमान में सहायक अभियंता का पद खाली है। कनिष्ठ अभियंता पदोनित होकर जा चुके हैं। इस विभाग में कार्रवाई करने में अधिकारी ही मौजूद नहीं है।

जबकि सुंदरनगर एसडीएम गिरीश समरा ने मामले पर त्वरित कार्रवाई के बात कही है।
इधर, गोहर में अधिशाषी अभियंता ईं चमन ठाकुर ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर धनोटू उपमंडल को कार्रवाई के निर्देश किए गए है।

Leave a Comment Cancel reply