Mandi News: 2 फरवरी को सरकाघाट में होगा ‘‘सरकार गांव के द्वार’’

Mandi News: 2 फरवरी को सरकाघाट में होगा ‘‘सरकार गांव के द्वार’’
‘सरकार गांव के द्वार ‘ कार्यक्रम को लेकर बैठक की अध्यक्षता करती एसडीएम स्वाति डोगरा

2 फरवरी को सरकाघाट के रखोटा  में लगेगा ‘‘सरकार गांव के द्वार’’

सरकाघाट  29 जनवरी –   जिला के सरकाघाट  विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रखोटा  में 2 फरवरी को सुबह 10 बजे ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा  ने  देते हुए  बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उप  मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।

उन्होंने बताया कि  कार्यक्रम के आयोजन से पहले 30 तथा 31 जनवरी को कार्यक्रम पूर्व गतिविधियां का 16 पंचायतों के  लोगों  के लिए  5 अलग-अलग  जगहों  पर कैम्पों का  आयोजन किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि 30  जनवरी को ग्राम पंचायत भदरवाड़, रखोटा, चलहोग  के लोगों के लिए ग्राम पंचायत रखोटा  में  सुबह 10 बजे ,ग्राम पंचायत  जमणी,गौंटा, खाहन के लोगों के लिए   बाद दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत गौंटा  में तथा ग्राम पंचायत  गाहर, गेहरा,समसोह के लोगों के  लिए   इसी दिन  सांय 4 बजे गाहर में  जबकि   31 जनवरी को ग्राम पंचायत थोना,टिक्कर, चौरी,पिंगला, रिस्सा के लोगों के लिए     सुबह 10 बजे ग्राम  पंचायत  थोना में  तथा   सांय 3 बजे   ग्राम पंचायत  मसेरण, बाग के लोगों के  लिए  ग्राम पंचायत  मसेरण    में कार्यक्रम पूर्व गतिविधियां आयोजित की जायेंगी ।

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री  करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता

एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा  ने  देते हुए  बताया कि ‘‘सरकार गांव के द्वार’’कार्यक्रम की अध्यक्षता उप  मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। ‘सरकार गांव के द्वार ‘ कार्यक्रम के 2 फरवरी को किए जाने वाले  आयोजन  को लेकर    उपमंडल सरकाघाट के समस्त कार्यालयध्यक्षों की एक    बैठक  एसडीएम स्वाति डोगरा   की अध्यक्षता  में आज यहां  सम्पन्न हुई जिसमें  कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा कार्यक्रम पूर्व  गतिविधियों के आयोजन के  समबन्ध में एसडीएम ने  अधिकारियों को आवश्यक  दिशा-निर्देश दिए ।

बैठक में  तहसीलदार बाल कृष्ण शर्मा, बीएमओ डाॅ  अशोक चौहान, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आरके गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी चुनी लाल, अधिशाषी अभियन्ता जलशकित विवेक हाजरी,  क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी  मेहर चंद , एसएमओ डाॅ देश राज, सीडीपीओ अनिता शर्मा, बीडीओ विवेक पाॅल, टीडबलयूओ बल्दबाड़ा  पूनम शर्मा व सरकाघाट जगदीश  शर्मा  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे ।

Leave a Comment Cancel reply