Himachal:हिमाचल में कई स्थानों पर भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ियों पर बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल में कड़ाके की ठंड के बीच कई इलाकों में हिमपात व बारिश,

तापमान में गिरावट

हिमाचल प्रदेश में करीब 3 माह का सूखा हट गया है। राज्य के लाहौल-स्पीति, शिमला, चम्बा, कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा व मंडी जिलों की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। वहीं चम्बा जिला के तीसा में सबसे अधिक 31 मिलीमीटर बारिश हुई है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल के आसपास, मनाली, केलांग, डल्हौजी और पांगी-भरमौर, शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों, किन्नौर व मंडी के सराज, कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। रोहतांग में 1 फुट बर्फ गिरी है जबकि जलोड़ी दर्रे में 8 इंच बर्फबारी के बाद सड़क बंद हो गई है।

हिमाचल में कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी देने हुए ऑरैंज अलर्ट

इससे इस रूट के जरिए कुल्लू से बाह्य सिराज कट गया। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, चम्बा, मंडी, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिला में 31 जनवरी को जबकि पहली फरवरी को चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा व लाहौल-स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी देने हुए ऑरैंज अलर्ट…

क्लाइमेट न्यूजः मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, चम्बा, मंडी, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिला में 31 जनवरी को जबकि पहली फरवरी को चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा व लाहौल-स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी बताते हुए ऑरैंज अलर्ट जारी किया है और वहीं एडवाइजरी भी जारी की है।

बता दें कि प्रदेश में 4 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा और 2 व 3 फरवरी को यैलो अलर्ट जारी किया गया है तथा इस दौरान अनेक स्थानों पर वर्षा-हिमपात होने का अनुमान लगाया गया है। 3 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 4 फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

5 फरवरी को मैदानी व मध्य इलाकों में मौसम शुष्क, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में 1-2 स्थानों पर वर्षा होने का अंदेशा जताया है।

1 thought on “Himachal:हिमाचल में कई स्थानों पर भारी बर्फबारी”

Leave a Comment Cancel reply