Agniveer Bharti 2024 HP: 432 Agniveer अग्निवीर अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर भेजे गए

Agniveer Bharti 2024 HP: 432 अग्निवीर अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर भेजे गए

Agniveer Bharti 2024 HP: 432 अग्निवीर अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर भेजे गए
432 अग्निवीर अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर भेजे गए

मंडी, 30 अप्रैल। Agniveer Bharti 2024 HP: मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के 432 भिन्न भिन्न केटेगरी के अग्निवीरों को भारतीय थल सेना के अलग अगल प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा गया है। अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा जो 22 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित की जा जा रही है।  इन अग्निवीरों का चयन अग्निपथ योजना के अंतर्गत ए आर ओ मंडी के तहत हुआ है।

[smartslider3 slider=”22″]

अलग अगल प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा गए अग्निवीर

अग्निपथ योजना के अंतर्गत ए आर ओ मंडी के सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डी.एम. सामन्त ने 29 अप्रैल को जारी बयान में बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत ए आर ओ मंडी ने मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के 432 भिन्न भिन्न केटेगरी के अग्निवीरों को भारतीय थल सेना के अलग अगल प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर को प्रशिक्षण के लिए भेजने के दौरान उनमें भारी उत्साह देखने को मिला।

[smartslider3 slider=”25″]

युवाओं को भी भारतीय सेना में आने के लिए प्रेरित करें

भर्ती निदेशक ने सभी अग्निवीर युवाओं से कहा कि वह अपने अपने सम्बन्धी युवाओं को भी भारतीय सेना में आने के लिए प्रेरित करें।

 

[smartslider3 slider=”23″]

यह भी पढ़ें :-

Leave a Comment Cancel reply