Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreaking-Award-Amit Bhatia-Honoured with “Himalayan Shri Excellence Award” : अमित भाटिया को “हिमालयन...

Amit Bhatia-Honoured with “Himalayan Shri Excellence Award” : अमित भाटिया को “हिमालयन श्री एक्सीलेंस अवार्ड” से नवाजा

Amit Bhatia-Honoured with “Himalayan Shri Excellence Award”

Amit Bhatia-Honoured with “Himalayan Shri Excellence Award” 

HimachalToday.in  हिमाचल प्रदेश सुंदरनगर के अमित भाटिया को हिमालयन श्री सीजन 2 अवॉर्ड श्रृंखला के अंतर्गत एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड आशा किरण संस्थान द्वारा चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत आयोजित समारोह में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रणजीत बेदी और राहुल रॉय द्वारा उन्हें भव्य समारोह में भेंट किया गया। अमित भाटिया को यह सम्मान    कलाकार प्रतिभाओं ( सिंगर डांसर मॉडल और एक्टर ) को आगे बढ़ावा देना और उनको स्टेज देना साथ में सामाजिक सेवा के लिए दिया गया।

इस अवसर पर अमित भाटिया ने कहा, “ऐसे पुरस्कार न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि होते हैं, बल्कि वे पूरे हिमाचल की सांस्कृतिक पहचान के लिए सम्मान की बात होते हैं। ये हमें अपनी कला को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।”

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें प्रमुख रूप से अभिनेता रणजीत बेदी और राहुल रॉय उपस्थित रहे। उन्होंने आगे कहा, “बॉलीवुड सितारों के हाथों से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए एक गौरव का विषय है।”

Amit Bhatia-Honoured with “Himalayan Shri Excellence Award”


उन्होंने आशा किरण संस्था के संस्थापक योगेंद्र मलिक जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मंच प्रदेश के कलाकारों को एक नई पहचान और ऊर्जा देने का कार्य कर रहा है।

Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments