B-Pharmacy: बी फार्मेसी प्रथम समैस्टर में ड्रीम्ज़ कॉलेज की छात्रा पलक ठाकुर हिमाचल प्रदेश में प्रथम

B-Pharmacy: बी फार्मेसी प्रथम समैस्टर में ड्रीम्ज़ कॉलेज की छात्रा पलक ठाकुर हिमाचल प्रदेश में प्रथम

B-Pharmacy: बी फार्मेसी प्रथम समैस्टर में ड्रीम्ज़ कॉलेज की छात्रा पलक ठाकुर हिमाचल प्रदेश में प्रथम
बी फार्मेसी प्रथम समैस्टर में ड्रीम्ज़ कॉलेज की छात्र हिमाचल प्रदेश में प्रथम

ड्रीम्ज़ कॉलेज के विधार्थियों का प्रदेशभर में दबदबा

मंडी जिले के सुंदरनगर की ड्रीम्ज कॉलेज ऑफ फार्मेसी खिलडा के छात्रों ने एक बार फिर मैरिट में आकर संस्थान का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम में बी फार्मेसी प्रथम समैस्टर की छात्रा पलक ठाकुर ने 9.17 एस जी पी ए प्राप्त कर पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा के ही मोहित शर्मा, नंदन व प्रियंका शर्मा ने प्रदेशभर में तीसराए सातवां व ग्यारवां स्थान हासिल किया।

[smartslider3 slider=”22″]

बी. फार्मेसी सातवें समैस्टर की रिया ठाकुर ने प्रथम

बी फार्मेसी तृतिया समैस्टर के विशाल कुमार, अजय कुमार व ज्योति ने प्रदेशभर में दसवां, ग्यारवां व बाहरवां स्थान प्राप्त किया। बी फार्मेसी पांचवे समैस्टर की अक्षिता और कुमारी साक्षी ने प्रदेशभर में चौथा, कोमल व पंकज कुमार ने सातवां तथा शिवानी चावला ने आठवां स्थान प्राप्त किया। बी. फार्मेसी सातवंे समैस्टर की रिया ठाकुर ने प्रथम, रिया कुमारी ने तीसरा, अभिषेक ठाकुर ने छठा व अजय सिंह ने आठवां तथा अमन पटियाल और प्रिया कुमारी ने प्रदेशभर में नौंवा स्थान प्राप्त किया।

 

[smartslider3 slider=”25″]

वर्ष 2007 से फार्मेसी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा ड्रीम्ज कॉलेज

संस्थान के प्रवक्ता अंकित शर्मा ने बताया कि ड्रीम्ज कॉलेज ऑफ फार्मेसी वर्ष 2007 से फार्मेसी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है, जिसके छात्र हर वर्ष प्रदेशभर में टॉप करते हैं। गत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी खिलडा स्थित ड्रीम्ज फार्मेसी कॉलेज के विधार्थियों ने अच्छे अंक ले कर प्रदेशभर में अपना व अपने संस्थान का नाम रोशन किया है।

ड्रीम्ज़ कॉलेज के विधार्थियों का प्रदेशभर में दबदबा

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविधालय हमीरपुर द्वारा वर्ष 2023 के घोषित परिणाम में ड्रीम्ज कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विधार्थियों का दबदबा रहा।

[smartslider3 slider=”23″]

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन नरेश चौहान ने स्टाफ सहित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा सभी विधार्थियों के श्रेष्ठ भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाण् वी के गुप्ता और शिक्षकगण मुख्यतः डा पुनीत कुमार, कविता पठानिया, स्मृति शर्मा, शिवॉक राणा, सुरेंद्र शर्मा, विशाल, कशिश, सुरेंद्र कुमार, नागेंद्र सिंह इत्यादि ने विधार्थियों व उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए विशेष रूप से बधाई दी व सभी विधार्थियों के श्रेष्ठ भविष्य की कामना की। विधार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के मेहनती अध्यापकों को दिया है।

यह भी देखें :- कंगना जी महिलाओं की आबरू के लूटेरों को क्यों बचा रहे मोदी ? प्रभारी संजय दत्त ने कंगना से माँगा जबाव

यह भी पढ़ें :-

Leave a Comment Cancel reply