Bhuttico Weavers sold Rs. 13.22 crores products this year: भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा ने इस वर्ष 13,22, करोड़ रुपए के बेचे अपने प्रोडेक्ट
- भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा ने इस वर्ष 13,22, करोड़ रुपए के बेचे अपने प्रोडेक्ट
- बीते वर्ष से 45,00 लाख रुपए के अधिक बढोतरी के साथ बढी सेल
- भुट्टिको बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड का 85 वां का साधारण अधिवेशन आयोजित
- भुट्टिको शोरूम के सभी सेलमेन एवं कर्मचारी बधाई के पात्र
- सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के लिए लगाए जाएंगे जागरूक शिविर
जिला कुल्लू की भुट्टिको बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड का 85 वां का साधारण अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर की। उन्होंने कहा कि भुट्टिको बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड ने इस वर्ष अधिक बेहतर कार्य किया है और अपने बीते वर्षों की उप्ताद के निर्माण में कार्य कुशलता से अधिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उंचाईयों को छूआ है। इसमें भुट्टिको बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड के ब्रांड नेम के साथ सभी कार्यरत पदाधिकारी और कामगारों की अहम भूमिका षामिल रही है। जिसके परिणाम स्वरूप भुट्टिको बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड ने इस वर्ष 13,22, करोड़ रुपए के अपने प्रोडेक्ट की बिक्री के लक्ष्य को पार किया है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में सम्मानजनक है और बीते वर्ष से इस बार 45,00 लाख रुपए के अधिक बढोतरी के साथ सेल में वृद्धि हुई है।
पहलगाम में मारे गए सहित विछडे लोगों की पवित्रआत्मा की शांति को मौन सत्र
अधिवेशन में सबसे पहले बैठक में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई तथा इस अवसर पर जिला कुल्लू पंजीयक कुल्लू राजेश जसवाल की धर्मपत्नी, उपाध्यक्ष मोहर सिंह की धर्म पत्नी, शकुंतला देवी की माता जी, नील सिंह के पिता जी, मीरा देवी के चाचा व रेशमा देवी की बहन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इन सभी की पवित्र आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने सभा की 2024-2025 की उपलब्धियों व वार्षिक योजना 2025-26 के वारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सहकारी सभा के सभी उपस्थित कर्मचारियों व बुनकर सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा ने इस वर्ष 13,22, करोड़ रुपए के उत्पाद बेचे हैं। जो गत वर्षों से 45,00 लाख रुपए अधिक है।
भुट्टिको शोरूम के सभी सेलमेन एवं कर्मचारी बधाई के पात्र
जिसके लिए भुट्टिको शोरूम के सभी सेलमेन एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिति को मद्देनजर रखते हुए अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया गया। कर्मचारियों की रोकी गई वेतनवृद्धि को भी बहाल कर दिया गया। इसके साथ -2 बुनकरों की 5 प्रतिशत बुनाई दरों को भी बढ़ाया दिया गया है, वार्षिक योजना की जानकारी देते हुए कहा कि भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा विक्री को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनियों को सुनिश्चित करके लगाया जाएगा। घाटे में चल रहे शोरूमों को बंद करने की योजना बनाई जाएगी ग्राहकों की मांग के अनुसार सस्ते उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के लिए लगाए जाएंगे जागरूक शिविर
Read More: