Blood Camp: 55 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की और एकत्र किया 41 यूनिट रक्त
संवाददाता सुंदरनगर। मंडी जिले के लेदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुंदरनगर की आश्रय फाउंडेशन और लेदा युवक मंडल के सौजन्य से Blood Camp रक्तदान और निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 41 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
लेदा के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में लगाए गए शिविर में बारिश के बावजूद सौ से अधिक महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में ग्रामीणों के चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाई भी वितरित की गईं।
सीटी अस्पताल धनोटू और होम्यो क्लिनिक नरेश चौक ने प्रदान की सेवाएं
शिविर में हेल्थ चेकअप के दौरान सीटी अस्पताल धनोटू और होम्यो क्लिनिक नरेश चौक ने जांच के उपरांत अस्पताल में उपचार के लिए विशेष राहत भी प्रदान किया है। महिला रोग विशेषज्ञ डा. शशिकांत, दंत रोग विशेषज्ञ डा. साहित नेगी, होमियो पैथ विशेषज्ञ डा. भूप सिंह, पीएचसी प्रभारी डा. नवीन परमार सहित ब्लड बैंक प्रभारी डा, प्रियंका ने शिविर में 15 महिला रोगी, 35 दंत रोगी और विभिन्न बीमारी से ग्रसित तकारीबन 55 रोगियों की जांच की और निशुल्क दवाईयां भी वितरित की है। जबकि Blood Camp- में 41 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
मेडिकल टीम ने मरीजों को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में भी दी जानकारी
इस दौरान मेडिकल टीम ने मरीजों को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने निःशुल्क जाँच शिविर के आयोजन के लिए के लिए आश्रय फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर लेदा युवक मंडल के प्रधान अतुल शर्मा, आकाश प्रिंस, निशांत, बी.के. ठाकुर, शिवम, विशाल कमल, डिंपल, प्रदीप, साहिल, अन्नु, लक्की, राहुल, सन्नी और भानु ने अतिथि चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीब व वंचितों को काफी सहूलियत मिलती है।
आश्रय फाउंडेशन ने Blood Camp-में सहयोग को लेकर जताया आभार
आश्रय फाउंडेशन के प्रधान तरूण कुमार, जे.पी. वर्मा कोषाध्यक्ष और पंकज साहनी कहा कि स्वास्थ्य शिविर आयोजन में स्थानीय चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग, युवक मंडल के सदस्यों सहित विशेषज्ञ का Blood Camp व् मेडिकल शिविर में काफी सहयोग मिला है।
यह भी पढ़ें :-
- Environmental protection: पर्यावरण संरक्षण के लिए बेस्ट प्रबंधन आवश्यक- एडीसी
- ITR Filing 2024: फाइल करते हुए सही फॉर्म चुनना आवश्यक, आपको कौन सा ITR Form रहेगा बेस्ट ?
- Karate Black Belt: गोजू रियू कराते डू सौफ़ इण्डिया की बैल्ट परीक्षा में काव्या चौहान ने हासिल की ब्राउन टू बेल्ट
2 thoughts on “Blood Camp: 55 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की और एकत्र किया 41 यूनिट रक्त”