Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreaking-Kullu-Banjar-CMChief Minister Sukhwinder Singh Sukhu will visit Banjar Valley: बंजार को देंगे...

Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu will visit Banjar Valley: बंजार को देंगे करोड़ों रुपयों की सौगात

 

Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu will visit Banjar Valley: बंजार को देंगे करोड़ों रुपयों की सौगात

Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu will visit Banjar Valley: बंजार को देंगे करोड़ों रुपयों की सौगात 

  • हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे बंजार वैली के दौरा 
  • बंजार को देंगे करोड़ों रुपयों की सौगात 
  • औट टनल से बंजार तक सड़क को दरुस्त 
  • 70 करोड़ रुपए की जल शक्ति एवं लोक निर्माण कार्यों का करंगे लोकार्पण व शुभारंभ 
  • बंजार विधान सभा क्षेत्र सरकार गांव के द्वार 

HimachalToday.in
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बंजार वैली के दौरे पर आ रहे हैं। डॉक्टर जोगिंदर ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि 7 मई बुधवार को जहां मुख्यमंत्री सुक्खू बंजार विधान सभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की सौगात प्रदान करेंगे। जिससे क्षेेत्र के विकास को गति हासिल होगी। मुख्यमंत्री के इस दौरे से नैशनल हाइवे 305 की दयनीय सड़कों के गड्ढों में मिट्टी भरने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिला कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान पदाधिकारी अग्रणी संगठनों के सभी पदाधिकारीयो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

औट टनल से बंजार तक सड़क को दरुस्त 

नैशनल हाइवे 305 के विभाग ने अपनी तरफ से औट टनल से बंजार तक सड़क को दरुस्त कर दिया है। बंजार विधान सभा के सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत की तैयारियां पूरी कर दी है। विकास कार्य योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। 

70 करोड़ रुपए की जल शक्ति एवं लोक निर्माण कार्यों का करंगे लोकार्पण व शुभारंभ 

70 करोड़ रुपए की लागत से जल शक्ति एवं लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के कार्यों का लोकार्पण व शुभारंभ करेंगे । 

बंजार विधान सभा क्षेत्र सरकार गांव के द्वार 

डॉक्टर जोगिंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन बंजार विधान सभा क्षेत्र के दुर्गम गांव शरची में किया जाएगा। 7 मई का रात्रि ठहराव भी शरची गांव में होगा और स्थानीय लोगों से रूबरू हो कर जनसमस्या को सुनेंगे।

सीएम ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क देहुरी में जनता को संबोधित करेंगे

उन्होंने कहा कि इस से पहले माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क देहुरी में जनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू ने इससे पहले भी जनजातीय क्षेत्र का दौरा किया था, मुख्यमंत्री सुक्खू जिस तरह से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक दौरे से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास को गति देने का प्रयास करेंगे। 

इस विशेष मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष ब्लॉक समिति किशन ठाकुर, पूर्व उप प्रधान नरोतम ठाकुर, पूर्व प्रधान डोला सिंह महंत, अधिवक्ता प्रीतम सिंह, विक्रम ठाकुर, दीपक ठाकुर, गंगा राम चौहान, बलवंत ठाकुर, राज कुमार ठाकुर सहित निरत सिंह ठाकुर मौजूद रहे। ...बाली चौकी से डोला सिंह महंत की रिपोर्ट।
Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments