Congress-Nachan-महिलाओं ने कांग्रेस की नीतियों पर की विक्रमादित्य को मतदान की अपील
रविवार को नाचन क्षेत्र के महादेव पंचायत के बूथ नंबर दो धनोटू में महिला कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें महिलाओं ने कांग्रेस की गारंटियों को पूरा करने की विस्तृत जानकारी सांझा की। और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली जारी करने को लेकर सरकार की सराहना की। कार्यक्रम में महिलाओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया गया तथा विक्रमादित्य जी के वोट के लिए अपील की गई । जिसमें नाचन कांग्रेस के महासचिव राजकुमार ने विशेष रूप से सहयोग दिया । उन्होंने कहा कि आई सभी महिला कांग्रेस के बहनों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने विक्रमादित्य सिंह के प्रचार के लिए सहयोग किया।
कंगना को मंडी से लगाव होता तो आपदा के दौरान लोगों की मदद करती
महिला कांग्रेस अध्यक्षl सीमा चंदेल नाचन ने कहा कि मंडी की बेटी की आड़ में फिल्मों की क्वीन कुछ भी उच्च नीच भाषा बोल कर देश में मंडी की बेटियों का नाम ख़राब कर रही है। उन्होंने ने कहा कि अगर सही मायने में मंडी से कंगना को लगाव होता तो आपदा के दौरान मंडी के लोगों की मदद करती। अब जो प्यार मंडी से जता रही है यह झूठ और धोखा है । मान लो अगर जीत गयी- तो इनको कहाँ ढूंढ़ना होगा। अगर मिलने गए तो बन्दुक धारियों कहाँ मिलने देंगे। कंगना के लिए वोट मांगने वाले भाजपा विधायक भी लाइन में लगे होंगे। भाजपा देश को लूटने और धर्म के नाम पर बाँटने वाली पार्टी बन गयी है।
यह भी पढ़े:-
- Lok-Sabha-Chunav-Kejariwal:मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे
- Foreign Female Tourists : Churdhar के जंगल से दो महिलाये सुरक्षित रेस्क्यू
- Nadda Tells: केंद्र ने हिमाचल को क्यों नहीं दिए 50 हजार करोड़
- Sam-Pitroda-step-down: नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद देना पड़ा इस्तीफा
- LokSabha-Election-Mandi-हिमाचल की जनता सब समझती है.किस की कितनी औकात
- Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय