Congress-News: मोदी जी और कंगना का झोला तैयार हैः श्रीनिवास

Congress-News: मोदी जी और कंगना का झोला तैयार हैः श्रीनिवास

Congress-News: मोदी जी और कंगना का झोला तैयार हैः श्रीनिवास
मोदी जी और कंगना का झोला तैयार हैः श्रीनिवास

कांग्रेस युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी बी श्रीनिवास ने सुंदरनगर में कहा कि मोदी जी का झोला तैयार है, मोदी कहा करते थे फकीर आदमी हुं, अब जनता ने तय कर लिया है। अब चार जून को रिजल्ट आने पर इनको सोचना है कहां जाना है, नीरव मोदी के या मेहुल चौकसी के पास जाना है। यहां की प्रत्याशी मैडम को भी सोचना है कहां जाना है मुंबई जाना है। 4 जून के बाद कंगना रणौत वापिस मुंबई चली जाएगी।

विक्रमादित्या के पक्ष में मंडी की जनता ने बना लिया मन

उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने विक्रमादित्या के पक्ष में मन बना लिया है। हिमाचल की तीन सीटें कांग्रेस पार्टी जीत रही है। यह सर्वे अमित शाह जी ने करवा लिया है।

इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीट पर करेगी जीत दर्ज

कांग्रेस युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी बी श्रीनिवास ने संुदरनगर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया है। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी,सह प्रभारी योगेश हांडा, मंडी अध्यक्ष तरुण ठाकुर, महासचिव निखिल ठाकुर सहित विभिन्न युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगी।

2 लाख मतों से विजयी होंगे मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य

मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 2 लाख मतों से विजयी होंगे। विक्रमादित्य की विजनरी सोच और काबलियत के चलते इनके पक्ष में लोग खुल कर सामने आ गए है।

श्रीनिवास ने कहा कि भाजपा और मंडी संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत बिना कोई विजन और टेलीविजन के बेतुकी बयानबाजी कर रही है। लेकिन उनको बता दें कि विजन और टेलीविजन में बड़ा फर्क होता है।उन्होने कहा कि मोदी सरकार विजन के बजाए टेलीविजन की आवाज बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र आजकल दुनिया मे चर्चित हो गया है, क्योंकि मुद्दों पर बात करने के बजाए व्यकितगत टिप्पणी कर रही है।

यह भी पढेंः-

 

Leave a Comment Cancel reply