Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeCrimeCrime: चाची ने भतीजे पर लगाए अश्लील हरकतें करने के आरोप

Crime: चाची ने भतीजे पर लगाए अश्लील हरकतें करने के आरोप

Crime: चाची ने भतीजे पर लगाए अश्लील हरकतें करने के आरोप

हिमाचल टुडे, सुंदरनगर। 


सुंदरनगर उप मंडल की जडोल ग्राम पंचायत के ठारू गांव की एक महिला ने भतीजे पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ठारू निवासी भतीजे रामलाल पुत्र गुलाबा राम ने उसके साथ पहले भी अश्लील हरकतें की है। रोकने पर उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था।
अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे जब वह शौच के लिए घर के साथ बनी टायलेट जाने के लिए बाहर निकली, तो घात लगा कर अंधेरे में छुपे आरोपी ने उस पर झपट कर अश्लील हरकते की। उसके चिल्लाने पर परिवार में पति और भांजा मौके पर पहुंच गए। जिन्हे देख कर आरोपी रामलाल वहां से भाग निकला।
महिला ने पुलिस को बताया कि रामलाल ने उसके साथ इस प्रकार से अश्लील हरकतें पहली बार नहीं कि है, पहले भी जब उसके पति विदेश में थे तो उस समय आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया। भतीजा  होने के नाते वह उससे सोशल मीडिया पर बात कर लेती थी। इस दौरान वह अश्लील बातें करने लग पड़ता। जिस कारण उसने बात करना छोड़ दिया था।

अश्लील वीडियो तेरे पति को दिखा दूंगा औरा सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। 

 आरोपी धमकी देता कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी कि तो तेरे अश्लील वीडियो तेरे पति को दिखा दूंगा औरा सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। महिला ने बताया कि उसकी शिकायत पहले भी सुंदरनगर पुलिस थाना में की गई है, जिस पर उसने पुलिए में एफेडेबिट देकर दोबारा एसी हरकत न करने का बयान दिया था। जिस पर पुलिस ने समझोता किया था। लेकिन आरोपी ने दोबारा उसके साथ अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन पीडिता के चीखने पर जब परिजन आए तो भाग गया।
इधर, सुंदरनगर डीएसपी भारतभूषण ने बताया कि महिला की शिकायत पर धारा 126 (2), 75, 351 (2) BNS के तहत मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments