Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeBreaking-Himachal-Dental-CollageHimachal Dental Collage: हिमाचल डेंटल कॉलेज ने खिलडा में 155 छात्रों...

Himachal Dental Collage: हिमाचल डेंटल कॉलेज ने खिलडा में 155 छात्रों के दांत जांचे तथा 26 के दांतों किया इलाज


Himachal Dental Collage: हिमाचल डेंटल कॉलेज ने खिलडा में  155 छात्रों के दांत जांचे तथा 26 के दांतों किया इलाज
खिलडा में दंत चिकित्सा शिविर में प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट करते चिकित्सक।

Himachal Dental Collage: हिमाचल डेंटल कॉलेज ने खिलडा में  155 छात्रों के दांत जांचे तथा 26 के दांतों किया इलाज 

  • हिमाचल डेंटल कॉलेज ने खिलडा में निशुल्क की दंत चिकित्सा सेवा 
  • 155  छात्रों के दांत जांचे तथा 26 के दांतों कि इलाज 
  • ओरल हेल्थ से सबंधित किए गए सवाल जबाव 
  • ड्रीम्स डायरेक्टर ने सराही डेंटल कालेज की चिकित्सा सेवा  

HimachalToday.in

सुुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर के चिकित्सकों की टीम ने खिलडा स्थित ड्रीम्सपॉलिटेक्निक कॉलेज में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने मौखिक स्वास्थ्य पर छात्रों को जागरूक किया एवं दांतों की जांच कर उनका इलाज किया। 

155  छात्रों के दांत जांचे तथा 26 के दांतों किया इलाज 

शिविर में 155  छात्रों के दांत जांचे तथा 26 के दांतों कि इलाज वही पर उपस्थित डेंटल वैन में किया। इस दौरान लोगों को मौखिक स्वास्थ्य बनाए रखने के तरीके एवं लाथ के प्रति जागरूक किया। चिकित्सको ने कॉलेज के समस्त छात्रों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी तथा तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया। चिकित्सकों ने उन्हें इम्प्लांट लगाने की महत्वपूर्णता भी बताई तथा डेंटल मिथक भी एक व्याख्यान से माध्यम से साझा किया। 

Himachal Dental Collage: हिमाचल डेंटल कॉलेज ने खिलडा में  155 छात्रों के दांत जांचे तथा 26 के दांतों किया इलाज


ओरल हेल्थ से सबंधित किए गए सवाल जबाव  

इस अवसर पर छात्रों से एक क्विज के माध्यम से कई ओरल हेल्थ से सबंधित सवाल पूछे गए, जिसमे सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कार भेंट प्रदान किए गए। शिविर का आयोजन हिमाचल डेंटल कॉलेज के निदेशक डॉ विकास जिंदल, डॉ अनिल सिंगला व प्रधानाचार्य डॉ बलजीत सिंह की देख रेख में किया गया। जिसमें पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के दंत चिकित्सकों की टीम डॉ साहिल ठाकर, डॉ अंकिता, डॉ अनिकेत गर्ग, डॉ आभा, डॉ अकांक्षा, डॉ आँचल, डॉ श्रेया, द्रौपदी द्वारा किया गया। 

ड्रीम्स डायरेक्टर ने सराही डेंटल कालेज की चिकित्सा सेवा  

ड्रीम्स पॉलिटेक्निक कॉलेज खिलड़ा की और से डायरेक्टर नरेश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी पूजा चंदेल व प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कॉलेज डॉ दिनेश शर्मा का अहम योगदान रहा है।

Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments