Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeGovtHimachal Sarkar ne puri ki 3 Garntiya -Ex CPS सोहन लाल ठाकुर

Himachal Sarkar ne puri ki 3 Garntiya -Ex CPS सोहन लाल ठाकुर

 हिमाचल सरकार ने पूरी की तीन गारंटिया-सोहन लाल ठाकुर

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने सुनी जनसमस्याएं,

मौके पर समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Himachal Sarkar ne puri ki 3 Garntiya -Ex CPS

           आरनकोठी में पूर्व सी पी एस और विधायक रहे सोहन लाल ठाकुर 

Next 2news Himachal 

सुंदरनगर, अंसारी।

सुंदरनगर के पूर्व विधायक व मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने कांग्रेस की तीन गारंटिया पूरी कर ली है। महिनाओं को 1500 और पुरानी पेंशन बहाली जैसे वादे पूरे कर लिए है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश में अगस्त माह में आई आपदा ने भारी नुकसान झेलना पडा है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समस्याओं के बावजूद लोगों की मदद में विशेष प्रावधान किए। ताकि पीडित लोगों की अधिक से अधिक आर्थिक मदद की जा सके। उन्होंने  कहा कि आपदा में भाजपा ने राजनीति करी है और केंद्र से आर्थिक मदद दिलाने और इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा तक घोषित करवाने में प्रयास तक नहीं किए, जो निंदा जनक कृत्य है। पूर्व सी पी एस और विधायक रहे सोहन लाल ठाकुर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चुरढ़ के आरनकोठी में जनसमस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होेंने लोगोें की अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान किया और अधिकारियों को जल्द कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।  

सोहनलाल ठाकुर ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

सोहनलाल ठाकुर ने समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई तकनीकी या अन्य समस्या आ रही है, उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। 

बता दें कि सोहनलाल ठाकुर को क्षेत्र के सेंकडों लोगों द्वारा बिजली, सड़क, पानी, बरसाती पानी की निकासी व अन्य समस्याओं से संबंधित लिखित शिकायत पत्र सौंपे। 

इस अवसर पर सोहनलाल लाल ठाकुर ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए स्कूल के भवन का निरीक्षण भी किया। लोगों ने बताया कि बारिश से जमीन धंसने से अधिक नुकसान हुआ है। 

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर उप प्रधान लाल सिंह, पूर्व प्रधान बेली राम, टिहरी पंचायत प्रधान सुखराम, समौन पंचायत प्रधान नागराज, बीडीसी डेहर राजकुमार शर्मा, बीडीसी कलौहड महेश शर्मा, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग व विकास खंड सुंदरनगर के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments