Himachal Shimla के माल रोड पर रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की हत्या

Himachal Shimla के माल रोड पर रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की हत्या

Shimla ke maal road par युवक की हत्या
Shimla ke maal road par युवक की हत्या
maal rod par restorent mein kaam karane vaale yuvak kee hatya

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक माल रोड पर रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आधी रात को अज्ञात हत्यारे ने रेस्टोरेंट में घुस कर रेस्टोरेंट के एक कर्मी पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में कर्मचारी की अस्पताल में मौत हो गई है।

शिमला के पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है। हमले की सारी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। शिमला पुलिस फरार आरोपी के धरपकड़ में जुटी हुई है। मृतक की पहचान शिमला जिला के चैपाल के उपवि निवासी मनीष 21 पुत्र सोहन सिंह के रूप में की गई है। वहीं इस अपराधिक घटना से राजधानी के पाश इलाके में पुलिस की चैकस पहरेदारी और गश्त पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक हिमांशु सूद की शिकायत पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। सूद के अनुसार उसके कर्मी को मौत के घाट उतारने वाला शख्स अज्ञात व्यक्ति है।

जानकारी के अनुसार मृतक मनीष वेक एंड वेट रेस्टोरेंट में काम करता था। बीती रात करीब 1ः30 बजे रेस्टोरेंट में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से लहु लुहान कर दिया। जिससे मनीष बुरी तरह से घायल हो गया। जान बचाने के लिए मनीष पुलिस सहायता कक्षा की तरफ भागा। किसी तरह मनीष हथियार गंडासा जिससे उस पर हमला किया गया था, उसको भी अपने साथ हाथ में ले गया।

मनीष ने अपने हाथ में ले रखे गंडासे से ही पुलिस सहायता कक्षा के अधिकारी रूम के दरवाजे का शीशा तोड़ा। पुलिस सहायता कक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत बाहर निकल कर लुहान हालत में मनीष को सहायता कक्षा के सामने सड़क पर खड़ा देखा, जो देखते ही देखते अचेत हो कर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस कर्मियों ने घायल मनीष को तुरंत कंबल में डालकर उठाया और इलाज के लिए आईजीएम के अस्पताल पहुंचाया। जहां पहंुचने पर मनीष ने दम तोड़ दिया।

नेता विपक्ष व् पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने युवक की हत्या पर सरकार पर बोला  हमला 

इस घटना पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत दयनीय हो गई है और हिमाचल की पुलिस गहरी नींद में डूबी हुई है।

पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर हत्या आरोपी की धर पकड को छेड़ा अभियान

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज आरोपी की धर पकड को अभियान तेज कर दिया है। वारदात में प्रयोग किए हथियार को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है।



maal rod par restorent mein kaam karane vaale yuvak kee hatya

Deceased Manish worked in Wake and Wait restaurant. Last night at around 1:30 am, an 
unknown person entered the restaurant and attacked him fatally, leaving him bleeding 
severely. Due to which Manish got badly injured. To save his life, Manish ran towards 
the police assistance class. Somehow Manish took with him the weapon Gandasa with which 
he was attacked.
Manish broke the glass of the officer's room door with the gun he was holding in his
 hand. The soldiers posted in the police assistance class immediately came out and saw 
Manish standing on the road in front of the assistance class in a depressed state, who 
immediately became unconscious and fell on the road. Police personnel immediately picked 
up the injured Manish, put him in a blanket and took him to IGM hospital for treatment. 
Manish died on reaching there.
 

 

Leave a Comment Cancel reply