Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeGovtHP Cabinet Decisions: 180 पदों को भरने की मंजूरी, कई बड़े फैसले...

HP Cabinet Decisions: 180 पदों को भरने की मंजूरी, कई बड़े फैसले लिए गए, चयन आयोग जारी करेगा दो भर्ती परिणाम

HP Cabinet Decisions: 180 पदों को भरने की मंजूरी, चयन आयोग जारी करेगा दो भर्ती परिणाम

HP Cabinet Decisions:

                                                       चित्र: हिमाचल कैबिनेट की बैठक HTnews

Himachal Today. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। Govt-हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 780 मेगावाट की जंगी-थोपन-पोवारी जल विद्युत परियोजना को हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड को सौंपने को मंजूरी दी गई। बैठक में 1630 मेगावाट की रेणुकाजी तथा 270 मेगावाट की थाना प्लाउन पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाओं को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पक्ष में आवंटित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही वन विभाग में सहायक वन रक्षकों के 100 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल उप समिति के गठन को मंजूरी

मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल उप समिति के गठन को मंजूरी दी, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी तथा आयुष मंत्री यादविंदर गोमा शामिल होंगे। कमेटी को रोगी कल्याण समितियों को सुदृढ़ बनाने के लिए सिफारिश देने का कार्य सौंपा गया है।

इन भर्ती परीक्षाओं का परिणाम होगा घोषित

मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को पोस्ट कोड 903 तथा 939 के परिणाम घोषित करने के लिए अधिकृत किया है। जबकि पोस्ट कोड 903 के तहत पांच पद तथा पोस्ट कोड 939 के तहत छह पद जांच तथा अदालती कार्रवाही के अंतिम परिणाम तक रिक्त रखे जाएंगे।

डॉ. यशवंत सिंह परमार ऋण योजना का लाभ मिलेगा

मंत्रिमंडल ने राज्य स्तर पर स्कूल और शिक्षक प्रशिक्षण के लिए शीर्ष संस्थान के रूप में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सोलन को भी मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य शैक्षणिक अनुसंधान को बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने शिक्षकों के लिए व्यावसायिक विकास प्रदान करने के लिए 12 जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) को मजबूत करने का निर्णय लिया। विदेश में शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम करने के इच्छुक पात्र मेधावी विद्यार्थियों को डॉ. यशवंत सिंह परमार ऋण योजना का लाभ देने का भी निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत राज्य सरकार एक प्रतिशत की ब्याज दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराती है। 

देहरा व पांवटा साहिब अस्पताल में स्थापित होंगे क्रिटिकल केयर ब्लॉक 

मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के नागरिक अस्पताल देहरा और सिरमौर जिले के नागरिक अस्पताल पांवटा साहिब में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करने को मंजूरी दी, ताकि उन्हें आधुनिक देखभाल सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके। देहरा में एचपीएसईबीएल के अधीक्षण अभियंता और खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है।

इन विभागों में भरे जाएंगे पद

मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी दी गई। बैठक में लाहौल-स्पीति जिले के सिस्सू में नया पुलिस स्टेशन खोलने तथा इसे क्रियाशील बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में चंबा जिला के हटली में नई खोली गई पुलिस चौकी के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित करने तथा भरने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक के दो पद, जिला जेल मंडी में डिस्पेंसर का 1 एक पद, गृह विभाग में सहायक निदेशक (जीव विज्ञान और सीरम विज्ञान) का 1 एक पद तथा प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान) के 3 पद भरने का भी निर्णय लिया गया।

Mobil फोरेंसिक वैन को मंजूरी 

हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय में विभिन्न श्रेणियों के 10 पद भरने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में Shimla जिला के शोघी तथा Solan जिला के कसौली, जाबली, बरोटीवाला, नालागढ़ और बद्दी स्थित ईएसआई स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा अधिकारी (Dental ) के 6 पदों को सृजित करने तथा भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने फोरेंसिक सेवा विभाग की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए उसे 6 मोबाइल फोरेंसिक वैन उपलब्ध कराने को मंजूरी दे दी।

Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments