HPSEB: आउटसोर्स कर्मचारियो ने की सेम पे और सेम वर्क की मांग

हिमाचल टुडे न्यूज।

आउट सोर्स कर्मचारी इकाई की अहम बैठक

सुंदरनगर में रविवार को विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी इकाई ने बी एस एल कालोनी स्थित बहुउद्देशीय हॉल में अहम बैठक का आयोजन किया। जिसमें शोषण के खिलाफ मांगों को लेकर चर्चा की गई और आगामी रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। जबकि इस अवसर पर इकाई के उप प्रधान अजय ठाकुर, सचिव राजेंद्र ठाकुर विशेष रूप से शामिल रहे।

सुंदरनगर में आयोजित बैठक में आउट सोर्स कर्मचारियो ने बुलंद की आवाज

सुंदरनगर में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी का गठन करने और संगठन को मजबूत तथा आउटसोर्स कर्मचारी वर्ग को प्रदेश के हर जिले में संगठित करने को लेकर कार्य योजना बनाई गई।

आउटसोर्स कर्मचारियो का विभाग में किया जा रहा शोषण

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियो का विभाग में विभिन्न रूप से शोषण किया जा रहा है। उन्होंने सेम पे और सेम वर्क की मांग करते हुए आउटसोर्स कर्मचारी वर्ग के लिए जल्द से जल्द स्थाई नीति बना कर इस वर्ग को सरकारी विभागों में समायोजित करने की मांगी है। ताकि इस वर्ग के कर्मचारियो को सर्विस प्रदाताओ द्वारा किए जा रहे शोषण से निजात मिल सके और दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे।

आउटसोर्स को नियमित की तर्ज पर लागू करें स्पेशल पालिसी

आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान श्री दिनेश कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी काम के दौरान हादसे का शिकार होने पर आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नियमित कर्मचारियो के लिए बनाई गई स्पेशल पालिसी को लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें:

Leave a Comment