HPSEB: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड़ इम्प्लॉइज यूनियन ने सुंदरनगर में बिजली के समार्ट मीटर और विद्युत बोर्ड में कर्मचारी वर्ग के घटती संख्या को लेकर जोरदार विरोध किया है। सुंदरनगर में आयोजित शहीदी दिवस के दौरान इम्प्लॉइज यूनियन ने विद्युत बोर्ड कर्मचारी वर्ग को ओ पी एस देने की मांग बुलंद की है।
एकमंच पर आए प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेता त्रिलोक ठाकुर और प्रदीप कुमार
HPSEB: बिजली के समार्ट मीटर और विद्युत बोर्ड में कर्मचारी वर्ग के घटती संख्या पर रोषहिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड़ इम्प्लॉइज यूनियन ने इस अवसर प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के समर्थन देने पर आभार जताया है। विद्युत बोर्ड कर्मचारी वर्ग की समस्याओं और मांगों को लेकर एकमंच पर एकजुटता से जल्द आगामी रणनीति तय करने पर सहमति जताई। कार्यक्रम में विशेष रूप् से शिमिल हुए प्रदेश अराजपत्रित के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर और प्रदीप कुमार ने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड़ इम्प्लॉइज यूनियन को भरोसा दिया है।
आंदोलनों में शहीद हुए कर्मचारी नेताओं को अर्पित की भावविहीन श्रद्धांजलि
HPSEB: बिजली के समार्ट मीटर और विद्युत बोर्ड में कर्मचारी वर्ग के घटती संख्या पर रोषहिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड़ इम्प्लॉइज यूनियन, प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व प्रदेश के अन्य कर्मचारियों संगठनों द्वारा आज यहां रेस्ट हाउस चौक पर हर साल की तरह श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी आंदोलनों में शहीद हुए कर्मचारी नेताओं को प्रदेश के विभिन्न विभागों से आये सैंकड़ों कर्मचारियों ने भावविहीन श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीदों द्वारा प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संघर्षों में दी गई शहादत को याद किया गया। जिनमें वर्ष 1980 के आंदोलन के दौरान सुंदरनगर में पुलिस द्वारा कर्मचारियों पर चलाई गई गोलीबारी से बिजली कर्मचारी एस.एस.ए. अमर सिंह गुलेरिया, रतनु राम, शिमला में बिजली कर्मी लाइनमेन देवी सिंह, देहरा में चौन सिंह, प्रेम सिंह, पालमपुर तथा चम्पा देवी शाहिद हुए थे। इस अवसर पर बरिष्ठ पेंशनर हरिश शर्मा, महिंद्र सिंह गुलेरिया, बिजली बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा, पूर्व में रहे अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा व उप महासचिव जगमेल ठाकुर तथा अराजपत्रित कर्मचारी नेता प्रदीप ठाकुर व त्रिलोक ठाकुर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे।
संशोधित वेतनमान व पेंशन की बकाया राशि भी देय
इस अवसर पर बिजली बोर्ड़ इम्प्लॉइज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने कर्मचारियों व पेंशनर के लंबित पड़े वितीय लाभों की शीघ्र अदायगी करने की मांग की है। उन्होंने कहा आज जहां संशोधित वेतनमान व पेंशन की बकाया राशि का 80 प्रतिशत से अधिक की राशि अभी सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनर को देय है, वहीं महंगाई भत्ते की तीन किश्तों के साथ पीछे जारी की गई किश्त की बकाया राशि भी लंबित है।
इस अवसर पर HPSEB: बिजली के समार्ट मीटर और विद्युत बोर्ड में कर्मचारी वर्ग के घटती संख्या पर रोषबिजली बोर्ड़ इम्प्लॉइज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा ने कर्मचारियों व पेंशनर के लंबित पड़े वितीय लाभों की शीघ्र अदायगी करने की मांग की है। उन्होंने कहा आज जहां संशोधित वेतनमान व पेंशन की बकाया राशि का 80 प्रतिशत से अधिक की राशि अभी सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनर को देय है, वहीं महंगाई भत्ते की तीन किश्तों के साथ पीछे जारी की गई किश्त की बकाया राशि भी लंबित है।
HPSEB: बिजली के समार्ट मीटर और विद्युत बोर्ड में कर्मचारी वर्ग के घटती संख्या पर रोषयूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन की बहाली में की जा रही देरी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मुख्यमंत्री से बोर्ड़ में शीघ्र पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की।
आउटसोर्स कर्ममियों के लिए ठोस नित्ति बनाई जाए
इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश के सभी आउटसोर्स कर्ममियों को नित्ति बनाकर उन्हें समाजिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।