HRTC: सलापड में एचआरटीसी की लोंग रूट की बसों के आने पर लगी रोक के विरोध में प्रदर्शन
सुंदरनगर के सलापड में एचआरटीसी की लोंग रूट की बसों के आने पर लगी रोक के विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को महिला मंडल और पूर्व पंचायत प्रधान की अगुवाई में करीब तीन दर्जन महिलाओं ने प्रदर्शन किया और एसडीएम सुंदरनगर को मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। महिलाओं ने संुदरनगर मंें निगम के डिपों में एचआरटीसी प्रबंधन को भी मांग पत्र सौंपा है। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के स्थानीय अधिकारी ने बटवाडा आदि लोक रूट पर चलाई जा रही बसों की गिनती करवा दी और बस रूट बहाल करने में बहाने बाजी की है। जिसे लेकर महिलाओं ने रोष जताया है।
फोरलेन की बजाय कांगू सलापड से भी बहाल करें लोंग रूट की बसों की आवाजाही
महिला मंडल की प्रधान हेमलता ठाकुर और सलापड कालोनी ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान दया देवी ने बताया कि जब से किरतपुर से पंुघ फोरलेन पर आवाजाही शुरू हुई है। हिमाचल पथ परिवहन नेे भी अपनी सभी लोंग रूट की बसों को फोरलेन से भेजना शुरू कर दिया है। जिससे बसों को कांगू. सलापड आदि नैशनल हाईवे 21 पर लांग रूट की बसों की आवाजाही रोक दी गई है। जो कि भवाणा से ग्राम पंचायत सलापड, कांगू, सलापड कालोनी सहित तकरीबन 9 पंचायतोें के ग्रामीणों से अन्याय है।
फोरलेन बना कर कई दशकों से आम जन को दी जा रही सुविधा छीन ली है
महिला मंडल ने जारी बयान में कहा कि कि केंद्र के भूतल परिवहन मंत्री द्वारा बेशक फोरलेन बना कर पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध करवाई है। जिसकी किमत भी टोल पलाजा के माध्यम से बसूल की जा रही है। लेकिन इस के बदले में बिना किसी टोल प्लाजा आदि के कई दशकों से आम जन को दी जा रही सुविधा छीन ली है।
उन्होंने इस सबंध में प्रदेश के परिवहन मंत्री और निगम के उच्च अधिकारियों ने पूर्व की तर्ज नहीं तो कम से कम कुछ लोंग रूट की बसों कील आवाजाही बहाल की जाए। ताकि अन्य राज्यों में सेवारत लोगों और शिक्षारत छात्रों सहित कारोबारियों भी परिवहन सुविधाए प्रदान की जा सकें।
यह भी पढ़ें :-
- BJP: लोकसभा चुनाव हार रही है और 4 जून को उसकी विदाई तय: खरगे
- Kangna ranaut-Congress-कंगना रनौत प्रधान मंत्री के नाम वोट मांगती है-जयवर्धन खुराना
- Lok-Sabha-Chunav-Kejariwal:मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, योगी को भी हटाएंगे
- Foreign Female Tourists : Churdhar के जंगल से दो महिलाये सुरक्षित रेस्क्यू
- Nadda Tells: केंद्र ने हिमाचल को क्यों नहीं दिए 50 हजार करोड़
- Sam-Pitroda-step-down: नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद देना पड़ा इस्तीफा
- LokSabha-Election-Mandi-हिमाचल की जनता सब समझती है.किस की कितनी औकात
- Mandi-LokSabha-Kangna-जब चुनावों को लेकर कंगना रनौत को परोसनी पड गई चाय
1 thought on “HRTC: सलापड में एचआरटीसी की लोंग रूट की बसों के आने पर लगी रोक के विरोध में प्रदर्शन”