Thursday, May 22, 2025
Google search engine
HomeShikshaKanika Nursing Academy Best: कनिका नर्सिंग कोचिंग अकैडमी का उदघाटन

Kanika Nursing Academy Best: कनिका नर्सिंग कोचिंग अकैडमी का उदघाटन

हिमाचली नर्सिंग स्टूडेंट्स को आडे नहीं आएंगी पैसे की तंगी 

Kanika Nursing Academy Best:

  • हिमाचली नर्सिंग स्टूडेंट्स को घर दवार के निकट मिलेगा विश्वस्तरीय नर्सिंग प्रशिक्षण
  • हिमाचली बेटियों का नर्सिंग करियर अपनाकर देश विदेश में मरीजों की सेवा करने का सपना होगा पूरा 
  • आधुनिक सुविधाओं, अनुभवी प्रशिक्षकों और उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम 
  • नर्सिंग कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप देना बेहतर पहल 
  • सुंदरनगर विधायक ने किया नर्सिंग अकैडमी का उदघाटन 
  • आडे नहीं आएंगी पैसे की तंगी 

Himachaltoday.in

सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने पहले नवरात्र के अवसर पर भोजपुर में कनिका नर्सिंग कनिका नर्सिंग कोचिंग अकैडमी उदघाटन किया। उन्होंने नर्सिंग कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप देने की संस्थान की फैसले को प्रशंसनीय पहल बताते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियों को उनके घर के पास ही नर्सिंग की कोचिंग मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर पहले से ही एजुकेशन हब है और अब यहां नर्सिंग अकैडमी खुलने से बच्चों को खासा लाभ मिलेगा।

हिमाचली नर्सिंग स्टूडेंट्स को घर दवार के निकट मिलेगा विश्वस्तरीय नर्सिंग प्रशिक्षण

इससे पहले चंडीगढ़ की शिक्षाविद् डॉ. कनिका ने विघायक का स्वागत किया और जानकारी देते हुए कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश के नर्सिंग स्टूडेंट्स को अब बेहतरीन नर्सिंग शिक्षा के लिए चंडीगढ़ और अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने विधायक को बताया कि संस्थान उच्च शिक्षण प्रदान करेगा। बेहतर नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए हिमाचल के छात्र चंडीगढ़ या अन्य राज्यों का रुख कर रहे है।। जहां उन्हे महंगी शिक्षा और होस्टल फीस के साथ घर से दूर रहना पड रहा था। 

Kanika Nursing Academy Best:


हिमाचली बेटियों का नर्सिंग करियर अपनाकर देश विदेश में मरीजों की सेवा करने का सपना होगा पूरा 

डॉ. कनिका ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र के छात्रों के लिए सुंदरनगर में अपनी नर्सिंग प्रशिक्षण शाखा की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में पिछले 10 साल से नर्सिंग के क्षेत्र में कोचिंग दे रहे, अब कनिका अकैडमी संस्थान स्थानीय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती नर्सिंग शिक्षा प्रदान करेगा। 

आधुनिक सुविधाओं, अनुभवी प्रशिक्षकों और उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम 

इससे हिमाचल के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ नौकरी करने के अवसर बढ़ेंगे। इस मौके पर कनिका नर्सिंग अकैडमी की डॉ. कनिका ने कहा, “हमारा लक्ष्य हिमाचल के छात्रों को उत्कृष्ट नर्सिंग शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे चिकित्सा क्षेत्र में सफल करियर बना सकें और समाज की सेवा कर सकें। ”यह संस्थान आधुनिक सुविधाओं, अनुभवी प्रशिक्षकों और उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम के साथ हिमाचल के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।

आडे नहीं आएंगी पैसे की तंगी 

संस्थान का उदेश्य है कि पैसे की तंगी के कारण कोई बच्चा नर्सिंग कोचिंग से  वंचित नहीं रहेगा। कनिका नर्सिंग अकैडमी ने आज यहां जरूरतमंद बच्चों के लिए नर्सिंग कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पैसे की तंगी  कारण अगर कोई बच्चा नर्सिंग की कोचिंग नहीं कर सकता तो ऐसे बच्चों के लिए उनके संस्थान में द्वारा खुले हैं। 

Read More: 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments