Monday, July 7, 2025
Google search engine
HomeSports-Black-Belt-Colour-Belt-Karate Color Belt Competition: सुंदरनगर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन...

Karate Color Belt Competition: सुंदरनगर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन : 30 बच्चों ने लिया भाग

Karate Color Belt Competition: सुंदरनगर में कराटे कलर बेल्ट  (Color Belt)  प्रतियोगिता का आयोजन : 30 बच्चों ने लिया भाग  

Karate Color Belt Competition: सुंदरनगर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन : 30 बच्चों ने लिया भाग

  • सुंदरनगर में कराटे कलर बेल्ट  (Color Belt) ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन
  • 30 बच्चों ने लिया भाग  
  • सुंदरनगर के गौरव ने जीती 2 डेन ब्लैक बेल्ट परीक्षा 
  • आत्म रक्षा के लिए हर बच्चे खासकर लडकियों को सीखना चाहिए मार्सल आर्ट 

Himachaltoday.in

हिमांचल डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर डिपार्टमेंट पिडोडानटिकस् एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री डा. वसुंधरा पठानिया ने कहा कि वर्तमान दौर के चलते मार्सल आर्ट को आत्म रक्षा के लिए सर्वप्रथम हर बच्चे खासकर लडकियों को सीखना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि नशे के बढ रहे मामलों को गंभीरता से लेते हुए परिजन स्वयं अपने बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों से जोडे। ताकि बच्चों को खेलकूूद और कराटे से जुडने के उपरांत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि ईगल स्कूल आफ मार्सल आर्ट संस्थान की इस दिशा में अहम पहल की है और बच्चों को आत्मरक्षा के साथ इस आर्ट से जोडा है। डा. वसुंधरा पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कलर बेल्ट  (Color Belt) ग्रेडिंग परीक्षा में उतीर्ण प्रभागियों को सम्मानित किया है। 

Karate Color Belt Competition: सुंदरनगर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन : 30 बच्चों ने लिया भाग


ईगल स्कूल आफ मार्सल आर्ट के सौजन्य से कराटे में कलर बेल्ट  (Color Belt)  प्रतियोगिता आयोजित 

सुंदरनगर (Sundernagar) के जवाहर पार्क में (Eagle School of Martial Arts Institution) ईगल स्कूल आफ मार्सल आर्ट के सौजन्य से कराटे में कलर बेल्ट  (Color Belt)  ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 30 प्रतिभागी प्रशिक्षु शामिल हुए। गोजू रियू  कराटे डू सौंफ इंडिया के तकनीकी निदेशक रेंशि हंसराज शर्मा, खूब राम, ओम प्रकाश, सोनू और सानवी द्वारा किया गया। 

सुंदरनगर के गौरव ने जीती 2 डेन ब्लैक बेल्ट परीक्षा 

संगठन के सचिव कृष्ण लाल भुप्पी ने कहा कि येलो बेल्ट दक्ष ठाकुर, अथर्व राघवा, अक्षित राघवा, शौर्य शर्मा, विजय ठाकुर, दृशना ठाकुर, अर्जुन चंदेल, विक्रमदित्य व्यास को येलो बेल्ट हासिल की है। जबकि विराज शर्मा, अंशुल् मेहतो, अरमान कटारिया, महिमा को येल्लो 2 प्रदान की गयी। हर्ष सिंह, आयुष ठाकुर, एंजिलिय सिंह, शनया सिंह, संजना ठाकुर, अक्षिता ठाकुर, सानवी को ऑरेंज बेल्ट व युवान सेन, उत्कर्ष ठाकुर, अभिमन्यु भरद्वाज, पुरवंशी शर्मा, ओजस्वी तथा दिया शर्मा को ग्रीन बेल्ट प्रदान की। ओम प्रकाश को 2 दक ब्राउन, और गौरव को 2 डेन ब्लैक बेल्ट भेंट कर समानित किया गया। 

संस्था ने प्रतिभागी कलर बेल्ट  (Color Belt) विजेताओं को दी बधाई 

संस्था के प्रधान हरि सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान जीवा राम , उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, उपमा शर्मा व गोपाल सिंह सहसचिव रीना व राजकुमार, कोषाअध्यक्ष गिरधारी लाल, संगठन सचिव ओम प्रकाश, सुनील कुमार ने बेल्ट पाने बाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

 Read More:

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments