Karate-Gold-Medal: कांगडा में ईगल कराते अकादमी के खिलाड़ियों ने कराते में जीते 3 स्वर्ण सहित 4 पदक
सुंदरनगर ।
कांगडा में ईगल कराते अकादमी के खिलाड़ियों ने 4 पदक (Medal) जीत कर संस्थान का नाम रोशन किया है। सुंदरनगर पहुँचने पर विजेता खिलाडिायों का जोरदार स्वागत (Welcome) किया गया है।
[smartslider3 slider=”22″]
कांगडा (Kangra) में आयोजित की गई राज्य स्तरीय कराते (State Label Karate) प्रतियोगिता में ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स (Igal School Of Marshal Arts) संस्था के 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए 4 पदक (Medal) हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
कागड़ा (Kangra) के बैजनाथ (Baijnath) में आयोजित की गई कराते प्रतियोगिता
संस्थान के सचिव कृष्ण लाल भुप्पी (Secy. Krishan Lal Bhuppi) ने जारी बयान में कहा कि राज्य स्तरीय कराते (State Label Karate) की कैडेट जुनियर (Junior) और सिनियर (Senior) वर्ग की यह प्रतियोगिता (Turnament) कागड़ा (Kangra) के बैजनाथ (Baijnath) में आयोजित की गई। जिसमें ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के 4 खिलाड़ी शामिल हुए है। उन्होंने बताया की ईगल कराते अकादमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 पदक प्राप्त किए हैं।
खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीते 4 पदक (Medal)
जिसमें हासिल किया। उन्होेने कहा कि सीनियर वर्ग में काता में अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक (Gold Medal), दिया शर्मा ने कुमीते में स्वर्ण (Gold Medal) जुनियर वर्ग में सुयेश शर्मा ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त किया। जबकि इसी भार वर्ग में काता तनीषा ठाकुर ने कांस्य पदक (Bronze Medal)प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में रैन्शी हंस राज ने बतौर रैफरी भूमिका निभाई।
[smartslider3 slider=”23″]
अकादमी ने सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
ईगल अकादमी के सभी खिलाड़ियों को पदक प्राप्त करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था के चेयरमैन (Chairman) दौलत राम, जीवा राम चौहान प्रधान (President) हरि सिंह, उप प्रधान (Vice President) उपमा शर्मा, गोपाल चैधरी, अनिल, हंस राज, ओम प्रकाश, खूब राम, रीना चैहान, गिरधारी, राजकुमार, संजना, सानवी और संध्या ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़ें :-
- Mandi-Lok-Sabha-Election-2024: विक्रमादित्य ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दोगली राजनीति की है। कहा सही जबाव नहीं दे सकती कंगना
- Patanjali Advertisement Case : 30 अप्रैल को SC में फिर पेश होंगे कारोबारी बावा
- Protests in Ladakh: मोदी की सरकार के किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
- Kangna -BJP कंगना राणौत की एंट्री से मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों का पता साफ
- Sunder Nagar-Attempt-to Murder: सुंदरनगर में हत्या के कनैड के दो आरोपियों को दस साल की सजा
- LokSabha-Election-Mandi-मंडी प्रत्यासी एंव लोक निर्माण मंत्री की विधायक राकेश जम्वाल के औकात पूछने के बयान पर भडकी कांग्रेस