Kiratpur-Manali-Four lan-Danger-landslide: सुंदरनगर के वाई पास पर सुरक्षा के डंगे लगाना भूल गया फोरलेन
भूस्खलन से खतरे में मकान और खेत, सीएम और एसडीएम को भेजा ज्ञापन
सुंदरनगर, 9 अप्रैल। किरतपुर से नागचला फोरलेन के निर्माण से ठाठर में विवाद खडा हो गया है। पहाडी में अत्याधिक कटिंग करने से खेतरे में आए मकान और खेतों के मालिक लामबंद हो गए है।
संदरनगर एसडीएम को मांग पत्र सौंप कर लगाई की सुरक्षा की गुहार
सोमवार को प्रभावित भू मालिकों ने एनएचएआई कंपनी के चक्कर स्थित कार्यालय और संदरनगर एसडीएम को मांग पत्र सौंप कर डंगा लगा कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभावित किसान और भू मालिकों ने चर्चा कर प्रस्ताव मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण में सुंदरनगर के पुंघ स नौलखा वाई पास में सडक निर्माण के लिए जमीने ली गई और कई सुरक्षा और विकास के कई वादे किए गए है।
[smartslider3 slider=”22″]
जमीन लेने के बाद अब सडक निर्माण के लिए की जा रही मनमानी
लेकिन जमीन लेने के बाद अब सडक निर्माण के लिए मनमानी की जा रही है। जिसके तहत पुंघ से ठाठर के दायरे में मकानों और खेतों के भू स्खलन से सुरक्षा के लिए आवश्यक जगह पर सही तरीके डंगे लगाने में आनाकानी की जा रही है। वहीं इसके साथ् ठाठर 1400 स ठाठर 1700 के दायरे में सर्विस रोड का भी निर्माण अभी तक नहीं किया गया है।
सर्विस रोड नहीं होने के कारण पुंघ से ठाठर के दायरे के लोगों खासकर भू प्रभावित किसानो के जीवन की सुरक्षा इस हाई स्पीड रोड के निर्माण पूरा होने के उपरांत खतरे में पड़ जाएगी। जिसके कारण क्षेत्र के लोग लामबंद गकस गए है। किसानो की मांगों पर अगर एनएचआई और सरकार द्वारा समय रहते कोई कारवाई अमल में नहीं लायी गयी तो किसान किसी भी हद ऐसा जा कर धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
फोरलेन के घटिया निर्माण कार्य के कारण बार बार हो रहा भू सखलन
भवाना स्थित टनल 5 के साथ बावजूद भारी भू स्खलन हुआ
बता दे भवाना स्थित टनल 5 के साथ ही ऐसे ही अत्यधिक पहाड़ी काट का चौड़ीकरण किया गया है। इस भाग में डंगा भी लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भारी भू स्खलन हुआ है और मलवा सड़क तक गिरा है। इस कारण भवाना से ग्राम पंचायत सलवाना के दवारडू गांव का पुराना रास्ता बंद हो गया है। आरोप है कि घटिया निर्माण कार्य के कारण यहां बार बार भू सखलन हो रहा है।
एसडीएम ने फोरलेन निर्माण कंपनी के अधिकारियों से किया जबाव तलब
इस संबंध में जनक सिंह राघवा, मनीष कुमार, आशीष कुमार, खेम सिंह, पंकज, हीरा सिंह राणा और लेख राम ने बताया कि एसडीएम गिरीश समरा ने मांगों पर शीघ्र कारवाई करने का आश्वासन दिया है। और फोरलेन निर्माण कंपनी के अधिकारियों से जबाव तलब किया है।
[smartslider3 slider=”23″]
एसडीएम गिरीश समरा ने कहा कि एनएचएआई से बात की गई है।
फोरलेन पीआरडी में एप्रूव्ड सर्विस रोड पर किया जा रहा है कार्य
यह संबंध में एनएचएआई के अधिकारी अमित ठाकुर ने कहा कि सर्विस रोड जो पीआरडी में पहले से एप्रूव्ड है उन पर कार्य किया जा रहा है उन्होंने देंगे और मकान कि भूस्खलन आदि से सुरक्षा को लेकर कहा कि इस संबंध में पी डी ने आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश किए हैं।
Read More:
- Protests in Ladakh:मोदी की सरकार ने 370 हटाने के लिए किए गए वादों को लेकर लद्दाख में आंदोलन
-
Kangna -BJP कंगना राणौत की एंट्री से मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों का पता साफ